News Room Post

Anupama 20 February 2023: डांस कर अनुज को रिझाने में कामयाब होगी माया तो वनराज करेगा अनुपमा को प्रपोज!

Anupama 20 February 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि बा अनुपमा के जाने के बाद उसे ताने देती है। वो कहती है कि मेहमान की तरह आई और चली गई। बाबूजी कहते हैं कि तेरी जिंदगी में सिर्फ और सिर्फ अनुपमा को कोसना ही है और कुछ नहीं।

नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि माया छोटी के बहाने रात को कैंडल लाइट डिनर प्लान करती है और बातों-बातों में छोटी को अनुज और उसकी बेटी बताती है। आज के एपिसोड में केक काटने से पहले ही अनुपमा की गजब वाली एंट्री होने वाली है। अनुपमा को यूं अचानक देखकर माया के भी होश उड़ने वाले हैं।

अनुपमा की एंट्री माया को करेगी परेशान

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि बा अनुपमा के जाने के बाद उसे ताने देती है। वो कहती है कि मेहमान की तरह आई और चली गई। बाबूजी कहते हैं कि तेरी जिंदगी में सिर्फ और सिर्फ अनुपमा को कोसना ही है और कुछ नहीं। तू धरती पर अनुपमा को कोसने के लिए आई हैं। जिसके बाद बाबूजी उदास काव्या से बात करते हैं लेकिन काव्या काम को लेकर किसी से बात नहीं करना चाहती है।उधर माया ने केक बनाकर सब कुछ रोमांटिक तरीके से प्लान कर लिया है। जैसे ही वो अनुज का हाथ पकड़ कर केक काटने वाली होती है, इतने में अनुपमा हिरोइन वाली एंट्री ले लेती है। अनुपमा को देखकर अनुज हैरान और खुश दोनों हो जाता है। वो माया के सामने ही अनुपमा के लिप्स से केक हटा कर खाता है। ये देखकर माया जल भुन जाती है और उसके अचानक आने की वजह पूछती है।

डांस कर अनुज को रिझाने में कामयाब होगी माया

अनुपमा कहती है कि फिलहाल वो कही नहीं जाने वाली है। तभी छोटी पिकनिक का प्लान बनाती है जहां उसे दोनों के साथ जाना है। अनुपमा जाने के लिए हां कर देती है लेकिन अनुज कहता है कि अगर तोशू को जरूरत पड़ी तो, तुम वो वादा मत करो, जो निभा न पाओ। माया कहती है कि वो छोटी के साथ चली जाएगी। तभी बा और समर का फोन आता है, ये देखकर अनुज का माथा ठनक जाता है और वो माया को चलने के लिए कहता है। आने वाले एपिसोड में माया डांस कर अनुज के करीब आएगी तो वनराज एक बार फिर अनुपमा को अपनी जिंदगी में आने के लिए कहेगा।

Exit mobile version