नई दिल्ली। फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस पर बैन लगाने की मांग की जा रही है। आलोचकों का कहना है कि पौराणिक तथ्यों में फेरबदल कर फि्ल्म में कई दृश्यों को फिल्माया गया है। किरदारों के संवादों से भी छेड़छाड़ की गई है, जिसे लेकर लोगों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म के जरिए हिंदू धर्म का मखौल उड़ाने का प्रयास किया गया है। वहीं, तमाम विरोधों के बीच आज फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को लेकर दर्शकों में मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं, जहां कुछ लोग फिल्म का विरोध कर रहे हैं, तो वहीं कुछ समर्थन भी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि फिल्म का कलेक्शन 50 करोड़ के पार जा सकता है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में फिल्म का कलेक्शन कितना रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि फिल्म के रिलीज के विरोध को लेकर हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।
याचिका में उन्होंने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की गई है। इसके अलावा सेंसर बोर्ड की ओर से जारी किए गए सार्टिफिकेट को भी वापस लेने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि फिल्म में हिंदू धर्म का अपमान किया गया है। पौराणिक कथाओं के तथ्यों से छेड़छाड़ की कोशिश की गई। वहीं, अब आगामी दिनों में फिल्म को लेकर जारी विवाद पर कोर्ट का क्या रुख रहता है। इस पर सभी की नजरें बनी रहेंगी।
आपको बता दें कि फिल्म को लेकर जारी विरोध की आंच अब पड़ोसी देश नेपाल तक पहुंच चुकी है। दरअसल, नेपाल की राजधानी काठमांडू के सिनेमाघरों में फिल्म के रिलीज पर रोक लगा दी गई है। कहा गया है कि निर्माता निर्देशकों ने फिल्म में पात्रों को जिस तरह गलत तरीके से दिखाया है, उस पर रोक लगाए।
वहीं, शहर के मेयर ने कहा कि फिल्म निर्माता मां सीता के जन्मस्थान से जुड़ी गलत जानकारी को सुधारे। नेपाल के मेयर ने स्पष्ट कर दिया है कि फिल्म में मां सीता को भारत की बेटी कहकर संबोधित किया गया है, उसे बदलना होगा। पौराणिक कथाओं के मुताबिक, मां सीता का जन्म जनकपुर में हुआ था, जो कि नेपाल में स्थित है, जिसे लेकर नेपाल के मेयर ने बदलने की मांग की है। हालांकि, अभी तक फिल्म के निर्माता निर्देशक की ओर से कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की गई है। अब ऐसे में आगामी दिनों में इस पूरे विवाद पर फिल्म के निर्माता और निर्देशक की ओर से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।