News Room Post

Palak Tiwari: ‘अगर घर में कोई कमाने वाला होता तो’, पलक तिवारी ने सौतेले पिता पर कसा तंज

Palak Tiwari: ये बात तो सभी जानते हैं कि एक्ट्रेस अपनी शादियों को लेकर हमेशा चर्चा का विषय रही है। एक्ट्रेस की दोनों शादियां ही अच्छे दौर से नहीं गुजरी है। पहले पति राजा के साथ विवाद इतना बढ़ गया था कि एक्ट्रेस को मीडिया के सामने आकर सफाई देनी पड़ी थी। एक्ट्रेस ने पहले पति पर मारपीट और घरेलू हिंसा तक के आरोप लगाए थे।

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पर्सनल लाइफ काफी विवादों में रही है। ये बात तो सभी जानते हैं कि एक्ट्रेस अपनी शादियों को लेकर हमेशा चर्चा का विषय रही है। एक्ट्रेस की दोनों शादियां ही अच्छे दौर से नहीं गुजरी है। पहले पति राजा के साथ विवाद इतना बढ़ गया था कि एक्ट्रेस को मीडिया के सामने आकर सफाई देनी पड़ी थी। एक्ट्रेस ने पहले पति पर मारपीट और घरेलू हिंसा तक के आरोप लगाए थे। हालांकि इस वक्त एक्ट्रेस अपने दूसरे पति के साथ भी नहीं रह रही हैं।वो अपने दोनों बच्चों को लेकर अलग रही हैं। श्वेता अकेले ही दोनों बच्चों को पाल रही हैं। उनकी बड़ी बेटी का नाम पलक तिवारी है। जो बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं।

श्वेता मां ने हमेशा परिवार के लिए कमाया

अब पहली बार पलक तिवारी ने अपने माता-पिता के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है और अपने पिता पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने बातों ही बातों में अपने सौतेले पिता पर तंज कसा है। पलक ने बताया कि मां श्वेता हमेशा से अकेले घर चलाने वाली महिला रही हैं। उन्होंने हमेशा परिवार के लिए काम किया है। मैं उनका बोझ कम करना चाहती हूं..। मैं खूब कमाना चाहती हूं जिससे मेरे भाई की पढ़ाई, नाना-नानी के मेडिकल बिल या जो कुछ भी हम करना चाहे..वो कर सकें। उन्होंने बताया कि रेयांश(भाई) का मां के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड हैं वो एक रात के लिए भी उसे घर में अकेला नहीं छोड़ती है। अगर घर में कोई दूसरा कमाने वाला होता तो मेरी मां रेयांश के साथ घर पर ही रहती। लेकिन ऐसा कभी हुआ नहीं।

बिजली-बिजली गाने से किया डेब्यू

पलक ने बताया कि वो काम पर इसलिए जाती हैं ताकि वो हमारा पेट पाल सकें। घर को चला सकें। बता दें कि पलक श्वेता तिवारी के पहले पति से हुई बेटी हैं। जबकि रेयांश दूसरे पति से हुए बेटे हैं। हाल ही में पलक का पंजाबी सिंगर हार्डी संधु के साथ बिजली- बिजली सॉन्ग रिलीज हुआ था जो सुपरहिट साबित हुआ था।

Exit mobile version