News Room Post

Relationship Tips: अगर आपके रिश्ते में भी हो रही हैं ये चीजें, तो समझ लीजिए टॉक्सिक को गया रिलेशन

relatitionship

नई दिल्ली। किसी भी रिश्ते को मजबूत और लंबा बनाने के लिए दो साथियों को अपनी-अपनी समझ से रिश्ते को चलाना होता है, हालांकि इन चीजों में समय लगता है लेकिन किसी भी रिश्ते को शुरू करने से पहले उसके भविष्य को तय कर पाना नामुमकिन है। चीजें किस समय कैसी होगी.. ये कहा नहीं जा सकता है। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसी चीजों की पहचान लेकर आए हैं, जिससे आप समझ सकें कि रिश्ता कितना टॉक्सिक हो चुका है और इससे आप कैसे निकल सके।

जो पति हाथ उठाए
जब रिश्ते में पार्टनर हाथ उठाने लगे तो समझ लेना चाहिए कि अब रिश्ता टॉक्सिक हो गया है और अब बदलाव की जरूरत है। हाथ उठाने वाले सिर्फ मर्द ही नहीं महिला भी हो सकती हैं। ऐसे में मन में नफरत उभर कर आना लाजमी।

 मानसिक प्रताड़ना देना
रिश्ते में मानसिक स्वास्थ्य होना बहुत जरूरी है और कई बार पार्टनर हाथ न उठाकर मानसिक रूप से परेशान करने का काम करता है। मानसिक प्रताड़ना चोट से भी बुरी होती है जो किसी भी रिश्ते को टॉक्सिक बनाने का काम करती है। कई बार इस चीज से गुजरने वाला इंसान तनाव में चला जाता है।

धोखा देनाकिसी भी रिश्ते में वफादारी होना बहुत जरूरी है। आप जिसके साथ है..उसी के साथ वफादारी भी निभाए, क्योंकि अगर आप एक साथ दो नाव में सवार होने की कोशिश करेंगे तो आपका डूबना तय है।

बच्चों पर हाथ उठाना
कई बार इस बात को देखा गया है कि माता-पिता अपने बीच का झगड़ा बच्चों तक ले जाते हैं, जिससे उनके मन में गलत भावना विकसित होती है। झगड़े के बाद बच्चों पर हाथ उठाना रिश्तों को और भी ज्यादा खराब कर सकता है।

Exit mobile version