News Room Post

Bollywood Old Holi Songs: अगर पुराने गानों के हैं शौकीन तो ये होली के सॉन्ग भर देंगे जिंदगी में मिठास, जरूर सुनें

नई दिल्ली। आज होलिका दहन है और कल देशभर में रंगों की होली खेली जाने वाले हैं। होली में जहां खान-पान और रंगों का महत्व होता है, उतना ही बिना गाने और डांस के होली अधूरी है। सॉन्ग चाहे पुराने हो या नए, होली के मजे को दोगुना कर देते हैं। आज हम आपके के लिए होली के सिर्फ पुराने गानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपनी होली को और ज्यादा मजेदार कर सकते हैं।

यहां देखें होली के गानों की धमाकेदार लिस्ट

अरे जा रे हट नटखट
जब होली के पुराने गानों की बात आती है तो सबसे पहले नवरंग फिल्म का गाना ‘अरे जा रे हट नटखट, ना छू रे मेरा घूंघट…याद आता है। इस गानों के बिना होली अधूरी है।

रंग बरसे
अमिताभ बच्चन की सिललिसा फिल्म का गाना रंग बरसे…हर होली पार्टी की जान होता है। इस गाने के बिना होली का मजा फीका है।अगर आप 80-90 के दशक के बच्चे हैं तो ये गाने आपके लिए किसी गिफ्ट की तरह होंगे।

आज ना छोड़ेंगे

फिल्म ‘कटी पतंग का गाना आज ना छोड़ेंगे.. भी होली का लोकप्रिय गीत है,जिससे होली पार्टी में सुना जाता है।इस गाने में राजेश खन्ना का चुलबुला अवतार दिखाया गया था। अगर आप भी होली की प्ले लिस्ट तैयार कर रहे हैं, तो इस गाने को एड करना मत भूलिएगा।

होली आई रे

फिल्म मशाल का गाना होली आए रे भी काफी अच्छा है। ये गाना सुनते ही आपके पैर थिरकने लगेंगे। गाने में अनिल कपूर को रंगों के साथ खूब मस्ती करते देखा जा रहा है।

होली के दिन दिल मिल जाते हैं..

शोले फिल्म का गाना ‘होली के दिन दिल मिल जाते हैं’ की गिनती सदाबहार गानों में होती है। इस गाने में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जबरदस्त केमिस्ट्री देखी गई थी।

हां जोगी जी

नदिया के पार फिल्म का गाना जोगी जी हां, भी होली के लिए परफेक्ट गाना है। इस गाने का नशा भांग के नशे से भी ज्यादा है।  ये गाना आपकी होली में प्यार के रंग भर देगा।


 

Exit mobile version