नई दिल्ली। थलाइवा रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई का डंका बजाया है। फिल्म को दर्शको का भरपूर प्यार मिल रहा है। ‘जेलर’ का क्रेज साउथ में खूब देखने को मिला। सुपरस्टार रजनीकांत के प्रति लोगों की दीवानगी का आलम ये था कि चेन्नई में फिल्म ‘जेलर’ को देखने के लिए सार्वजानिक छुट्टी का ऐलान किया गया था। यही नहीं रजनीकांत के कई फैंस तो विदेशों की धरती से भी चेन्नई पहुंचे थे ‘जेलर’ देखने के लिए। फिल्म की अपार सफलता से सुपरस्टार रजनीकांत और जेलर की पूरी टीम इन दिनों काफी गदगद नजर आ रही है। यही नहीं जेलर की धुआंधार कमाई के बाद थलाइवा कहे जाने वाले रजनीकांत इंडस्ट्री के सबसे महंगे हीरो बन गए हैं। ऐसे में हम आज ‘जेलर’ से जुड़ी एक और बड़ी खबर लेकर आए हैं।
Jailer’s in town, it’s time to activate vigilant mode! 🔒🚨#JailerOnPrime, Sept 7 pic.twitter.com/2zwoYR6MqV
— prime video IN (@PrimeVideoIN) September 2, 2023
जी हां, अगर आपने रजनीकांत की ‘जेलर’ अभी तक नहीं देखी है तो आपको अब घबराने की कोई जरुरत नहीं है। क्योंकि अब थलाइवा रजनीकांत की मेगाब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जेलर’ अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है। ‘जेलर’ 7 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने को तैयार है। तो अगर आपने अब तक थिएटर में जेलर नहीं देखा है तो आप इस सुपरहिट मूवी को 7 सितंबर से प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
#Jailer BROKEN ALL RECORDS & becomes THE HIGHEST GROSSING SOUTH INDIAN FILM OF ALL TIME in GCC (Gulf Cooperation Council) Countries 🔥🌟@rajinikanth @Nelsondilpkumar @anirudhofficial @sunpictures @Mohanlal @NimmaShivanna @bindasbhidu @tamannaahspeaks @meramyakrishnan pic.twitter.com/z4yX7pF4jz
— Ayngaran International (@Ayngaran_offl) August 30, 2023
आपको बता दें कि रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ने अपनी रिलीजिंग के 23 दिनों में 635 करोड़ रूपये कमा लिए है और ये फिल्म अभी भी दहाड़ रही है। फिल्म ‘जेलर’ का निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार ने किया है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा राम्या कृष्णन, मोहनलाल, तमन्ना भाटिया और योगी बाबू जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध ने दिया है।