नई दिल्ली। बी-टाउन और साउथ की फिल्मों से छाने वाली एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस बेबीमून पर भी गई थी और वहां से उन्होंने अपने बेबी बंप के साथ प्यारी-प्यारी फोटोज भी शेयर की थी,हालांकि अभी तक एक्ट्रेस ने ये खुलासा नहीं किया था कि उनका पार्टनर कौन हैं। यूजर्स अक्सर एक्ट्रेस से सवाल भी करते हैं कि उनका पार्टनर और बच्चे का पिता कौन हैं। अब एक्ट्रेस ने फैंस के सभी सवालों का जवाब देते हुए अपने लविंग पार्टनर की फोटो रिवील कर दी हैं।
इलियाना ने दिखाया अपने पार्टनर का चेहरा
इलियाना डिक्रूज ने अपने इंस्टा पर एक हैंडसम हंक के साथ डेट नाइट की फोटोज शेयर की है,जिसमें वो उस शख्स के साथ रोमांटिक होती भी दिख रही हैं। फोटोज पर एक्ट्रेस ने हार्ट इमोजी भी पोस्ट की है। फोटो में एक्ट्रेस के साथ दिख रहे हैडसम हंक ने ब्लैक शर्ट में दिख रहे हैं। उन्होंने लंबी दाढ़ी रखी हुई है, जबकि इलियाना ने स्ट्रैपी रेड ड्रेस पहनी है। दोनों ही एक साथ बहुत प्यारे लग रहे हैं। इससे पहले एक्ट्रेस ने पार्टनर के साथ धुंधली फोटोज पोस्ट की, जिसमें पार्टनर का चेहरा साफ तरीके से नहीं दिख रहा है, लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपने पार्टनर का चेहरा रिवील कर दिया है।
#IleanaDCruz finally reveals her mystery man, shares photos from their date night ?? pic.twitter.com/rWiGUN6UqW
— Ayesha (@Ayesha86627087) July 17, 2023
finally #IleanaDcruz shows the pics of boyfriend.
She declared her Pregnancy but did not revealed the man behind the scene.#Bollywood #Pregnancy pic.twitter.com/ld3tFlHBVs— Shiba Khan (@ShibaKh48733268) July 17, 2023
कैटरीना कैफ के भाई सेबस्टियन को कर रही थी डेट!
इससे पहले खबरें थी कि इलियाना कैटरीना कैफ के भाई सेबस्टियन को डेट कर रही हैं। दोनों की बीच पर मस्ती करते हुए भी फोटोज वायरल हुए थे। एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की पुष्टि के बाद तक कयास लगाए जा रहे थे कि बच्चे के पिता सेबस्टियन हैं, लेकिन फोटोज से साफ हो गया है कि एक्ट्रेस किसी और शख्स संग रिश्ते में हैं और खुश हैं। हालांकि ये हैंडसम हंक कौन है,इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।