News Room Post

BB OTT-2: बिग-बॉस OTT-2 में दूसरे दिन ही खिला प्यार का फूल, मनीषा और जैद के बीच हुआ Kiss

BB OTT-2: मनीषा और जैद का ये रोमांटिक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके अलावा पहले ही दिन पूजा भट्ट ने भी खुलासा किया कि पहले आशिकी फिल्म में उन्हें कास्ट किया गया था

bb ott

नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 2 का आगाज 17 जून से हो गया है। शो में आते ही कंटेस्टेंट ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है। पहले ही दिन कंटेस्टेंट के बीच बहस बाजी और प्यार-भरी नोक-झोंक देखने को मिली। पहले ही दिन यूट्यूबर पुनीत ने जमकर हंगामा किया, उन्होंने टॉयलेट के सामान को बर्बाद किया और पूजा भट्ट ने उन्हें समझाया भी लेकिन पुनीत नहीं माने। भले ही बिग बॉस शुरू हुए 2 दिन ही हुए हैं लेकिन अभी से शो में रोमांस हो रहा है। हम बात कर रहे हैं मनीषा कुमारी की। तो चलिए जानते हैं कि दूसरे दिन मनीषा रानी ने क्या कहा।

मनीषा को हुआ दूसरे दिन ही प्यार

मनीषा रानी अपने हंसमुख स्वभाव के लिए जानी जाती है। शो में आते ही उन्होंने अपनी इंग्लिश और कॉमेडी से फैंस को गुदगुदाना शुरू कर दिया है। यूजर्स मनीषा को दूसरी शहनाज गिल कर रहे हैं। शो में मनीषा को अपने प्यार और एक हैंडसम हंक को किस करते हुए देखा गया। दरअसल एक विडियो सामने आया है जिसमें मनीषा जैद के साथ नजर आ रही हैं।


वो जैद से कहती है कि हम तुमको कभी नहीं छोड़ेंगे, तुमसे ही हम अपना दिल जोड़ेगे। मनीषा की इस शायरी पर पूरा घर हंस पड़ता हैं। हालांकि जवाब में जैद मनीषा को कॉफी के लिए पूछते हैं..। मनीषा कहती है कि मेरे पास तुम हो,लव यू टू द मून। जिसके बाद वो जैद के गालों पर किस करती हैं।

 


पूजा भट्ट ने खोला बड़ा राज

मनीषा और जैद का ये रोमांटिक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके अलावा पहले ही दिन पूजा भट्ट ने भी खुलासा किया कि पहले आशिकी फिल्म में उन्हें कास्ट किया गया था और उनका बॉयफ्रेंड भी यही चाहता था कि वहीं इस फिल्म में काम करें, हालांकि पूजा ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया और उनके बॉयफ्रेंड ने उनसे रिश्ता खत्म कर लिया।

 

Exit mobile version