News Room Post

Britney Spears: भीड़ के सामने NBA विक्टर वेम्बन्यामा के सिक्योरिटी गार्ड ने मारा पॉप आइकन ब्रिटनी स्पीयर्स को थप्पड़, सिंगर ने बताई आपबीती

नई दिल्ली। पॉप आइकन ब्रिटनी स्पीयर्स बीते काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में सिंगर ने खुद पर हमला होने की शिकायत दर्ज कराई है। ब्रिटनी स्पीयर्स ने दावा किया है कि एनबीए स्टार विक्टर वेम्बन्यामा की सिक्योरिटी के एक गार्ड ने उन्हें सरेआम थप्पड़ मारा और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। अब पॉप आइकन ने मामले में शिकायत दर्ज करा दी है और अब वो माफी मांगने के लिए भी कह रही हैं। हालांकि  एनबीए स्टार विक्टर का कहना है कि ब्रिटनी ने उन्हें पीछे से पकड़ने की कोशिश की थी। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

सोशल मीडिया पर लिखी आपबीती

ब्रिटनी ने अपने साथ हुई घटना की आपबीती सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने बताया है कि वो एंजल्स के एक रेस्तरां में थी, जहां उन्होंने  एनबीए स्टार विक्टर वेम्बन्यामा को देखा तो वो मिलने के लिए चली गई। उन्होंने आगे लिखा कि सफलता पर बधाई देने के मन से उन्होंने विक्टर के कंधे को थपथपाया, जिसके बाद उनके सिक्योरिटी गार्ड ने बिना जाने सबके सामने ही थप्पड़ जड़ दिया और बदसलूकी करने लगा। उन्होंने आगे लिखा कि हर वक्त सिक्योरिटी से घिरे रहना और फैंस के बीच में रहने का अनुभव मैं भी जानती हूं, लेकिन हमने कभी लोगों के साथ बदतमीजी या हिंसा नहीं है। लोगों के अपने पद और सफलता का घमंड नहीं करना चाहिए।

मामले में रखा विक्टर वेम्बन्यामा ने पक्ष

वही मामले पर अपना पक्ष रखते हुए  एनबीए स्टार विक्टर वेम्बन्यामा ने कहा कि उन्हें पीछे से थपथपाया नहीं गया था, बल्कि पकड़ लिया गया था, ऐसे में सिक्योरिटी ने उन्हें तुरंत पीछे हटा दिया, हालांकि मुझे नहीं पता था कि वो ब्रिटनी स्पीयर्स हैं। ये बात होटल में कुछ घंटों के बाद पता चली थी। हालांकि उनके साथ मारपीट नहीं की गई है, सिर्फ उन्हें सिक्योरिटी ने हटाया है। हालांकि अभी तक विक्टर या उनकी सिक्योरिटी टीम की तरफ से कोई माफी नहीं मांगी गई है। बता दें कि विक्टर वेम्बन्यामा फ्रांस के फेमस बॉस्केटबॉल प्लेयर हैं।

Exit mobile version