News Room Post

Parveen Babi: परवीन बॉबी की बर्थ एनिवर्सरी पर लोगों ने कुछ इस अंदाज में किया अभिनेत्री को याद

नई दिल्ली। आज बॉलीवुड की सबसे हसीन अदाकारा दिवंगत अभिनेत्री परवीन बॉबी की बर्थ एनिवर्सरी हैं। परवीन बॉबी साल 2005 में हम सबको छोड़कर चली गई थी। एक्ट्रेस की मौत से पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा झटका मिला था।  अभिनेत्री का जन्म 04 अप्रैल को हुआ था। इन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से ही नहीं बल्कि अपने शानदार मूव्स से भी लोगों का दिल जीता हैं। जुनागढ़ में जन्मी इस लड़की के बारे में कौन जानता था कि एक दिन यह लड़की बॉलीवुड पर राज करेगी। परवीन बॉबी की बर्थ एनिवर्सरी पर कई लोग उन्हें आज याद कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि यूजर्स किस तरह परवीन बॉबी को याद कर उन्हें उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं-

एक यूजर ने अभिनेत्री को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर याद करते हुए लिखा हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे खूबसूरत नायिका को उनकी जयंती पर याद करते हुए परवीन बाबी-

मूवीज एंड मेमोरीज ने लिखा कि ग्लैमरस स्टाइल आइकन, फैशन मॉडल, 70-80 के दशक की भव्य अग्रणी महिला को याद करते हुए-

उपासना नाम की यूजर ने लिखा कि परवीन बाबी का आज जन्मदिन है। अगर ग्लैमर का कोई नाम होता! कल्पना कीजिए, वह आज 74 वर्ष की होती-

तितिक्षा नाम की यूजर ने भी परवीन बॉबी को उनकी बर्थ एनिवर्सरी में खास अंदाज में याद किया-

मॉन्टी नाम के यूजर ने भी परवीन बॉबी को याद करते हुए लिखा वह एक अद्भुत महिला थीं, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे-

नीतीन नाम के यूजर ने भी परवीन बॉबी को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर खास अंदाज में दी श्रद्धांजलि-

एस्ट्रोलॉजर प्रेम शर्मा ने भी परवीन बॉबी को और उनके काम की सराहना करते ही उन्हें श्रद्धांजलि दी-

फरजाना ने भी परवीन बॉबी को याद करते हुए लिखा इसके अलावा, सलीम दुर्रानी अपनी पहली और आखिरी फिल्म चरित्र – परवीन बाबी के साथ-

Exit mobile version