News Room Post

Salman Khan Firing Case : सलमान खान के घर फायरिंग मामले में क्राइम ब्रांच ने तापी नदी से बरामद कीं पिस्टल और जिंदा कारतूस

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले की जांच कर रही मंबई क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर गुजरात के सूरत में तापी नदी से दो पिस्टल, चार मैगजीन और 17 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इन पिस्टल से ही सलमान के घर के बाहर फायरिंग की गई थी। इस मामले में गिरफ्तार शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल ने क्राइम ब्रांच को पूछताछ में बताया था कि शूटर्स ने गुजरात के भुज जाने के समय सूरत में तापी नदी में पिस्टल और मैगजीन फेंक दी थी। तभी से पुलिस गोताखोरों की मदद से तावी नदी में फेंके गए हथियारों की तलाश में जुटी थी। ये दोनों पिस्टलें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों की हैं।

आपको बता दें कि 14 अप्रैल की सुबह सलमान खान के घर के बाहर बाइक सवार दो युवक फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे। घटना के समय दोनों शूटर्स ने अपना चेहरा छिपा रखा था ताकि सीसीटीवी के जरिए उनकी पहचान न हो सके। हालांकि क्राइम ब्रांच की मुस्तैदी के चलते दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान खान के घर जाकर उनसे और उनके परिवार से मुलाकात की थी।

इस दौरान सीएम ने सलमान और उनके परिजनों को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया था। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम शिंदे ने कहा था कि सरकार सलमान और उनके परिवार के साथ है। इस घटना की पूरी तरह से जांच कराई जाएगी और जो भी इसमें शामिल है उसके खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई की जाएगी कि दोबारा मुंबई में किसी के खिलाफ कोई ऐसा करने की हिम्मत न करे। लारेंस बिश्नोई के बारे में शिंदे ने कहा कि हम उनको खत्म कर देंगे। यहां महाराष्ट्र में किसी की दादागिरी हम चलने नहीं देंगे।

Exit mobile version