News Room Post

Hollywood Strike: हॉलीवुड में चल रही हड़ताल में क्यों हो रहा AI को लेकर कलेश, बड़े सुपरस्टार्स ने भी छोड़ा काम!

नई दिल्ली। बीते कई महीनों से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर संकट मंडरा रहा है। पहले सिर्फ हॉलीवुड राइटर्स ही हड़ताल पर थे लेकिन अब उनके सपोर्ट में एक्टर्स और प्रोडक्शन के लोग भी जुड़ चुके हैं। हॉलीवुड के बड़े स्टार्स अपनी फिल्में और वेब सीरीज को छोड़कर हड़ताल का हिस्सा बन गए हैं और काम को पूरे तरीके से बंद कर दिया है। इस लिस्ट में  फ्लोरेंस पुघ,सुपरस्टार सिलियन मर्फी, मेरिल स्ट्रीप और एमिली ब्लंट स्टार्स का नाम शामिल है।हड़ताल के बाद इंडस्ट्री में काम लगभग ठप हो चुका है, लेकिन अब सवाल उठता है कि आखिर हड़ताल के पीछे का कारण क्या है। तो चलिए जानते है कि हॉलीवुड इंडस्ट्री में हड़ताल क्यों हो रही हैं।

एआई को लेकर बवाल

इसके पीछे का खेल है एआई। एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या चैट जीपीटी। बीते काफी समय से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का काफी चर्चा में है क्योंकि इसकी तर्ज पर ही विदेशों में कई कंपनियों में से लोगों को रातों-रात बाहर निकाल दिया गया। पहले सिर्फ सुना था कि अब काम के लिए एआई का इस्तेमाल होगा लेकिन अब ऐसा हो रहा है। हॉलीवुड में भी एआई को लेकर ही कलेश मचा है क्योंकि अब लिखने काम एआई से कराया जाएगा। अब ऐसा होने पर इंडस्ट्री के कई लेखकों की नौकरी खतरे में हैं, राइटिंग के अलावा प्रोडक्शन का काम भी एआई से लिया जाएगा। इस बात का विरोध करते हुए और जॉब की सिक्योरिटी की मांग करते हुए इंडस्ट्री के लोग हड़ताल पर हैं।


63 साल बाद हुई हड़ताल

बता दें कि ऐसा 63 साल बाद हो रहा है कि जब हॉलीवुड के स्टार्स और राइटर्स दोनों साथ में हड़ताल कर रहे हैं। स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड के भी सभी कलाकार इस विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बन चुके हैं। इससे पहले राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका 2 मई से इस मुद्दे को लेकर झंडा बुलंद किए हुए है। बता दें कि ये हड़ताल एलायंस ऑफ मोशन पिक्चर एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स के खिलाफ है, जो एआई को बढ़ावा दे रहा है। अगर वाकई एआई का इस्तेमाल ज्यादा बढ़ता है तो कई हजार लोगों की नौकरी जा सकती है और कई परिवार बेरोजगार हो जाएंगे।

Exit mobile version