नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार सिंगर और धमाकेदार अभिनेता नीलकमल सिंह ने भोजपुरी में लगभग हर जोन के गाने गाए हैं। इनके गानों को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिलता है। वहीं भोजपुरी सिनेमा जगत की ट्रेंडिंग क्वीन और MMS कांड से चर्चा में आई सुपरस्टार सिंगर शिल्पी राज आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। ऐसे में एक ही गाने में शिल्पी और निलकमल दोनों का होना लोगों के बीच में गदर मचाने के लिए काफी है।
आपको बता दें कि शिल्पी राज और नीलकमल का नया गाना ‘पटना To London’ ने आते के साथ धमाल मचाना शुरू कर दिया है। इस गाने की शूटिंग भी लंदन के शानदार जगहों पर की गई हैं। इस गाने के वीडियो की एक और खास बात ये है कि इस गाने में जितनी भी लड़कियां नीलकमल के साथ डांस कर रही हैं वो सब विदेशी हैं। वहीं गाने के वीडियो में नीलकमल की मुख्य एक्ट्रेस के तौर पर लंदन क्वीन लराह नजर आ रही हैं। इस विदेशी मेम के लटकों-झटकों को देखकर आप भोजपुरी हसीनाओं के जलवे भूल जाएंगे। गाने के वीडियो में नीलकमल और लराह के बीच की केमिस्ट्री एकदम जानलेवा है।
शिल्पी राज और नीलकमल के इस नए गाने ‘पटना टू लंदन’ के वीडियो को यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है। इस गाने के वीडियो ने गर्दा उड़ा रखा है। गाने के वीडियो को अभी तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं 21 हजार लोगों ने अभी तक इस वीडियो को लाइक किया है।