News Room Post

Bigg Boss 15 : वीकेंड का वार में सलमान ने फिर लगाई घरवालों की क्लास, Katrina-Rohit ने लगाए चार चांद

bigg boss 15

नई दिल्ली। बिग बॉस 15 में काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में घरवालों के बीच घमासान देखने को मिल रही है। कभी दोस्ती तो कभी दुश्मनी देखने को मिल रही है। एक तरफ करण कुंद्रा और निशांत भट्ट की दोस्ती में दरार आ गई तो वहीं दूसरी तरफ विशाल और जय भानुशाली के बीच भी कड़वाहट देखने को मिली। बीते एपिसोड में वीकेंड का वार टेलिकास्ट हुआ। जिसमें हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान ने घरवालों की क्लास लगाई। इसके अलावा एपिसोड में मस्ती का तड़का डालने गेस्ट के तौर पर कटरीना कैफ और रोहित शेट्टी भी आए।

घरवालों ने लिखीं शिकायतों की चिट्ठी

बिग बॉस ने घरवालों को एक-दूसरे के खिलाफ चिट्ठी लिखने का मौका दिया। जिसमें एक दूसरे के खिलाफ शिकायते लिखनी थी। चिठ्ठी में जय भानुशाली और विशाल कोटियन ने एक दूसरे से अपनी शिकायतें बताईं, जबकि बेस्ट फ्रेंड निशांत और करण कुंद्रा भी एक दूसरे पर अपनी भड़ास निकाली।

सलमान ने किया प्रतीक का सपोर्ट

हाल ही में घर में कैप्टेंसी टास्क हुआ, जिसको रद्द करने का कारण घरवालों ने प्रतीक को बता दिया। लेकिन वीकेंड का वार में सलमान ने प्रतीक को सपोर्ट किया और बताया कि इसमें प्रतीक गलत नहीं थे जो बाकि चार दावेदार थे वो सभी गलत थे।

कटरीना कैफ- रोहित शेट्टी ने लगाए शो में चार चांद

सलमान खान के शो में कैटरीना कैफ और रोहित शेट्टी ने एंट्री की। जिसमें वो अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी को प्रमोट करने पहुंचे थे। इसके अलावा कैटरीना ने सलमान के साथ एक मजेदार गेम खेला, जिसमें उनसे इंटरेस्टिंग चीजें भी करवाईं। इस दौरान सलमान कभी कैटरीना का तारीफ करते नजर आए तो कभी उनके लिए गाना गाते नजर आए।

Exit mobile version