News Room Post

Bigg Boss 15: ‘वीकेंड का वार’ में प्रतिक सहजपाल पर जमकर बरसे सलमान खान, कहा- तुम भीख मांगते…

नई दिल्ली। बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में अफसाना को बिग बॉस ने दंड स्वरूप घर से निष्कासित कर दिया। तो वहीं वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) में सलमान खान (Salman Khan) घरवालों पर काफी गुस्सा करते हुए नजर आए। इतना ही नही, बीते एपिसोड में कार्तिक आर्यन गेस्ट के तौर पर नजर आए।

प्रतीक समेत जय और उमर की लगी क्लास

दरअसल, शनिवार को ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड टेलिकास्ट हुआ। जिसमें सलमान प्रतिक सजहपाल समेत जय भानुशाली और उमर रियाज को फटकार लगाते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें सलमान प्रतीक को काफी खरी-खोटी सुनाई। शो के होस्ट ने प्रतिक की क्लास लगाते हुए कहा- ‘प्रतीक मैं वो लाइन कभी क्रॉस नहीं करता। इसका क्या मतलब था जो तुम राजीव को बोल रहे थे। मैं तुमपर जोक्स बनाऊं ? तो तुम दो सेकंड में रो दोगे। तुम लाइन क्रॉस कर रहे हो। तुम्हारे साथ मैं ही होना चाहिए था, तुम भीख मांगते इस घर से बाहर जाने के लिए।’

राजीव अदातिया का किया सपोर्ट

सलमान के फटकार लगाने के बाद प्रतीक ने कहा कि उनके इस बयान का ये मतलब नहीं था। वो कसम खाते हुए कहा कि उनका ये मतलब नहीं था। इसके बाद भी सलमान का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वो तेज आवाज में सलमान पर चिल्लाते हुए नजर आए।

सलमान ने पहले भी प्रतीक को उनकी हरकतों के लिए क्लास लगाई थी। इसके बाद प्रतीक में काफी सुधार आया। जिसकी सलमान ने तारीफ भी की थी। लेकिन एक बार फिर वो सलमान के निशाने पर आ गए हैं। खैर अब देखना ये होगा कि प्रतीक के गेम पर इसका क्या असर होगा।

Exit mobile version