News Room Post

Oscar Awards 2022: 5 सालों में बनी भारतीय फिल्म Writing With Fire को नहीं मिला ऑस्कर, बिहार की महिला रिपोर्टर पर आधारित है कहानी

नई दिल्ली। ऑस्कर एकेडमी अवॉर्ड्स का आगाज हो चुका है।  कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में कल से ही अवॉर्ड फंक्शन शुरू हो चुका है। भारत में ही आज से ऑस्कर की ब्रॉडकास्टिंग शुरू हो चुकी है। किंग रिचर्ड के लिए विल स्मिथ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। जबकि The Eyes of Tammy Faye के लिए जैसिका चैस्टेन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। बेस्ट फिल्म का खिताब कोडा ने हासिल किया है। हालांकि एक भारतीय फिल्म को अवॉर्ड मिलते-मिलते रह गया। इस फिल्म का नाम है  Writing With Fire। ये एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है।

ऑस्कर में नॉमिनेट हुई इकलौती फिल्म है Writing With Fire

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में भारतीय फिल्म Writing With Fire को पछाड़ Summer of Soul ने खिताब अपने नाम किया हैं। बता दें कि इस साल जय भीम और मरक्कर जैसी फिल्मों को ऑस्कर के लिए भेजा गया लेकिन कोई भी फिल्म फाईनल लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाई। सिर्फ राईटिंग विद फायर ने ही नॉमिनेशन अपने स्थान हासिल किया था। हालांकि ये फिल्म भी चूक गई।Writing With Fire फिल्म का निर्देशन सुष्मित घोष और रिंटू थॉमस ने किया है। फिल्म बिहार और उत्तर प्रदेश में दलित महिला पत्रकारों द्वारा संचालित समाचार पत्र खबर लहरिया के ईद-गिर्द घूमती है। खास बात ये है कि ये फिल्म 5 सालों में शूट की गई थी। फिल्म को फैंस से भी भरपूर प्यार मिला था। फिल्म को कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं।

बिहार-यूपी की महिला रिपोर्टर पर बेस्ट है फिल्म की कहानी

वहीं जैक स्नाइडर की फिल्म आर्मी ऑफ द डेड को पसंदीदा फिल्म के तौर पर अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस फिल्म में हुमा कुरैशी ने भी रोल प्ले किया है।वहीं  ऑस्कर अवॉर्ड में Dune का जलवा कायम है।  Dune ने 11 श्रेणियों में से अब तक 6 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। फिल्म ने अब तक बेस्ट विजुअल इफेक्ट कैटेगरी,सिनेमैटोग्राफी,बेस्ट साउंड कैटेगरी समेत बेस्ट एडिटिंग कैटेगरी में कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। वहीं ‘द पावर ऑफ द डॉग’ के लिए जैन कैंपियन को  बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है।

Exit mobile version