नई दिल्ली। इंडियन आइडल 12 के विनर रहे सिंगर पवनदीप राजन कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के थाना गजरौला क्षेत्र में यह घटना आज सुबह लगभग 3.40 बजे के आसपास की है। पवनदीप उत्तराखंड से दिल्ली जा रहे थे तभी उनकी कार हाईवे में खड़े एक ट्रक में पीछे से टकरा गई। पवनदीप के साथ कार सवार उनके साथी और ड्राइवर को भी चोट आई है। इन सभी को पास के अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद दिल्ली रेफर कर दिया गया। फिलहाल दिल्ली के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
प्रथम दृष्टया ऐसा बताया जा रहा है कि कार चालक को झपकी आने की वजह से एक्सीडेंट हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पवनदीप को हाथ और पैर में चोट आई है और फिलहाल उनकी हालत गंभीर है। हालांकि उनका हेल्थ बुलेटिन अभी तक जारी नहीं किया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि पवनदीप के दोनों हाथों और दोनों पैरों में फ्रैक्चर हुआ है। वहीं कुछ अन्य गंभीर चोट आई है। पवनदीप की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। कार की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक रहा होगा। पवनदीप मूल रूप से उत्तराखंड चंपावत जिले के रहने वाले हैं। इंडियन आइडल जीतने के बाद उत्तराखंड सरकार ने उन्हें प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर बनाया था।
पवनदीप बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। सुरों के साथ-साथ उन्हें साजों की अच्छी जानकारी है। पवनदीप एक निपुण गायक तो हैं ही वो हारमोनियम, तबला, ड्रम, गिटार जैसे बहुत से वाद्य यंत्रों को भी बखूबी बजाने में माहिर हैं। इंडियन आइडल शो के दौरान कई बार पवनदीप ने विभिन्न वाद्ययंत्रों को बजाते हुए अपनी परफॉर्मेंस दी थी। उधर, पवनदीप के एक्सीडेंट की खबर से उनके फैंस खासे परेशान हैं। हर कोई पवनदीप की सलामती और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है।