News Room Post

Saif Ali Khan : घर में खड़ी करोड़ों की गाड़ियां मगर घायल सैफ अली खान को ऑटो में ले जाना पड़ा अस्पताल

Saif Ali Khan : ऐसा बताया जा रहा है कि रात के समय सैफ के घर पर कोई ड्राइवर मौजूद नहीं था इसलिए घायल सैफ को उठाकर उनके बड़े बेटे इब्राहिम ऑटो से अस्पताल ले गए थे। वहीं सैफ को ऑपरेशन के बाद आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉक्टर के मुताबिक उनकी हालत स्थिर और खतरे से बाहर है।

नई दिल्ली। सैफ अली खान पर उनके घर में हुए हमले के बाद से लगातार उनसे जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं। हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर सैफ पर हमला कैसे हुआ? मुंबई पुलिस भी तफ्तीश में जुटी हुई है और हमलावर को पकड़ने का प्रयास कर रही है। इस बीच सैफ को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट में ऐसा बताया जा रहा है कि हमले के बाद सैफ को घायल अवस्था में ऑटो से लीलावती अस्पताल ले जाया गया था। सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम उनको उठाकर अस्पताल ले गए थे।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>VIDEO | Actor Kareena Kapoor Khan leaves from Mumbai&#39;s Lilavati Hospital where her husband actor Saif Ali Khan is admitted. <br><br>Bollywood actor Saif Ali Khan sustained multiple injuries after an intruder attacked him with a knife during an alleged burglary attempt at his residence… <a href=”https://t.co/CRZeB0QRpN”>pic.twitter.com/CRZeB0QRpN</a></p>&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1879806601676325117?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 16, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

बताया जा रहा है कि रात के समय सैफ के घर पर कोई ड्राइवर मौजूद नहीं था इसलिए आनन-फानन में घायल सैफ को ऑटो से अस्पताल ले जाना पड़ा। दूसरी तरफ सैफ को ऑपरेशन के बाद आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉक्टर के मुताबिक उनकी हालत स्थिर और खतरे से बाहर है। सैफ की पत्नी करीना कपूर लीलावती अस्पताल से अब घर जा चुकी हैं। उधर, मुंबई पुलिस के डीसीपी दीक्षित गेदाम ने बताया कि सैफ पर हमले की जांच मामले पर दस अलग-अलग जांच टीमें काम कर रही हैं। हमारी जांच में पता चला है कि एक आरोपी फायर एस्केप का इस्तेमाल कर एक्टर के घर में घुसा था।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>VIDEO | Maharashtra: Here&#39;s what Mumbai Police DCP (Zone-IX) Dikshitkumar Ashok Gedam said on actor Saif Ali Khan attack case.<br><br>&quot;Ten different investigative teams are working on the case. Our investigation has revealed that one accused entered the actor&#39;s house using the fire… <a href=”https://t.co/MZFwV6WBWl”>pic.twitter.com/MZFwV6WBWl</a></p>&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1879805846131196098?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 16, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

उन्होंने बताया कि अभी तक के हमारे निष्कर्षों से पता चलता है कि यह चोरी का ही प्रयास था। आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। एक संदिग्ध की पहचान कर ली गई है और सैफ के घर में घुसने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल किया था। फिलहाल आगे की जांच जारी है। वहीं मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारी दया नायक भी इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं। इससे पहले सुबह फॉरेंसिक टीम ने भी सैफ के घर जाकर वहां का निरीक्षण किया था।

 

Exit mobile version