नई दिल्ली। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एल्विश की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश ने बतौर वाइल्डकार्ड एंट्री मारी थी और ट्रॉफी लेकर घर से बाहर निकले। आये दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने वाले एल्विश का नाम कई विवादों में भी रह चुका है। अब एक बार फिर एल्विश यादव का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है लेकिन इस बार न कोई विवाद है और न कोई प्रोजेक्ट रिलेटेड काम, इस बार एल्विश यादव के ट्रेंड करने का कारण बाबा बागेश्वर का चमत्कार है तो चलिए जानते हैं पूरा माजरा।
दरअसल, हुआ यूं कि 13 जनवरी को अचानक एल्विश यादव का इंस्टाग्राम अकाउंट दिखना बंद हो गया जिसके बाद यूजर्स तरह-तरह के कयास लगाने लगे। कुछ लोगों को लगा कि एल्विश यादव ने खुद अपनी आईडी डिलेट कर दी। वहीं कुछ लोगों ने तो ये तक कहना शुरू कर दिया कि इंस्टाग्राम ने खुद एल्विश की आईडी बैन कर दी। हालांकि इन तमाम अटकलों के बीच एल्विश की इंस्टाग्राम आईडी फिर से लोगों को दिखने लगी। अब आईडी डिलेट कैसे हुई थी इसका कारण तो अभी तक पता नहीं चल पाया है और न ही एल्विश ने इसे लेकर कोई जानकारी दी है।
लेकिन अब इस वाकिये को लोग बाबा बागेश्वर का चमत्कार तक बताने लग गए। दरअसल, इंस्टाग्राम पर वापस आते ही एल्विश ने बाबा बागेश्वर के साथ एक फोटो शेयर की। ये तस्वीर 13 जनवरी की बताई जा रही है जब एल्विश बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन करने पहुंचे थे। तस्वीर में एल्विश यादव बागेश्वर बाबा के चरणों में बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं बागेश्वर बाबा एल्विश यादव को आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं। एल्विस ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में ”जय श्री राम” लिखा है।