नई दिल्ली। आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे इन दिनों अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में हैं। कपल ने 3 जनवरी को मुंबई में ही कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद कपल अपने पूरे परिवार से साथ उदयपुर रवाना हो चुका है क्योंकि 8 जनवरी को आयरा और नुपुर पूरे रीति रिवाज के साथ शादी करने वाले हैं। दोनों परिवार इस वक्त उदयपुर में हैं और शादी की रस्मों की बजाय वहां पर कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है, वो क्या..हम आपको बताते हैं।
शादी से पहले ये सब कर रहे नुपुर और आयरा
शादी की रस्मों में जहां हल्दी, मेहंदी और बाकी छोटी-मोटी रस्में होती हैं, वहीं आयरा खान की वेडिंग काफी अलग होने वाली हैं। नुपुर और आयरा ने शादी की डेस्टिनेशन लोकेशन से फोटोज शेयर की है जिसमें दूल्हा और दुल्हन मिलकर अपने परिवार के साथ मस्ती कर रहे हैं।
एक फोटो में आयरा अपने दूल्हे नुपुर के साथ हैंडस्टेड करती दिख रही है, जबकि एक वीडियो में नुपुर अपना सिंगिंग टैलेंट भी दिखा रहे हैं। जबकि एक अन्य फोटो में आयरा धूप का मजा ले रही हैं।
शेयर की उदयपुर से फोटोज
आयरा ने अपने भाई जुनैद के साथ भी फोटोज शेयर की है और लिखा है- आखिरकार आपके साथ फोटो क्लिक हो ही गई। बता दें कि 8 जनवरी को पूरे रीति रिवाज के साथ आयरा और नुपुर उदयपुर में शादी करने वाले हैं और 13 जनवरी को मुंबई में ही दोनों का रिसेप्शन रखा गया है, जिसमें बॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा देखने को मिलेगा। रिसेप्शन पार्टी में अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान जैसे बड़े स्टार्स देखने को मिलने वाले हैं।