नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी ईरा खान किसी न किसी चीज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बीते साल अपनी सगाई के बाद से ही वो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में ईरा ने अपने सोशल मीडिया के जरिए डिप्रेशन और एंजाइटी जैसे मुद्दों पर बात की थी। अब वो अपनी सगाई की अनदेखी फोटोज को लेकर ट्रेंड कर रही हैं। उन्होंने सगाई की कुछ प्यारी-प्यारी फोटोज शेयर की है जिसमें आमिर खान और उनके होने वाले दामाद की केमिस्ट्री साफ दिख रही हैं। इसके अलावा एक्टर की बेटी ने अपनी मां और पिता (रीना दत्ता और आमिर खान) के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
माता-पिता के साथ रिश्ता है जटिल- ईरा
हाल ही में एक इंटरव्यू में ईरा ने अपने माता-पिता के साथ अपनी बिल्डिंग शेयर की है। ईरा से पूछा गया है कि आमिर खान की अनुपस्थिति का उनके रिश्ते पर असर होगा। इसपर ईरा ने कहा कि उनका अपने माता-पिता दोनों से ही रिश्ता बहुत जटिल है, और हमें दोनों तरफ से रिश्ते पर बहुत काम करने की जरूरत है। ऐसा इसलिए क्योंकि माता या पिता में किसी एक से रिश्ता काफी इंटेंस होता है। ईरा ने खुलासा किया कि जब वो मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से गुजर रही थी कि उन्होंने अपने माता और पिता दोनों के साथ रिश्ते पर काम किया था, क्योंकि ये जरूरी था। इसके अलावा आपके माता-पिता क्या सोचते हैं, ये भी किसी भी बच्चे को प्रभावित करेगा। ईरा ने ये भी बताया कि पिता आमिर खान की तुलना में उनके लिए अपनी मां रीना से बात करना ज्यादा सहज लगता है।
काम में बिजी रहते हैं पापा- ईरा
ईरा ने कहा कि पापा काम में बिजी रहते हैं लेकिन जब जरूरत होती है, तो मैं सबसे पहले उन्हीं के पास जाती हूं। लेकिन मैं उन दोनों के साथ ही खुलकर बातचीत करती हूं। मेरे दिमाग में यह बात चल रही है कि मेरे पिता व्यस्त हैं, हालांकि वह हमेशा कहते थे, अगर तुम्हें मेरी जरूरत हो तो मुझे फोन कर लेना”। इसके इतर ईरा ने अपनी सगाई की भी प्यारी-प्यारी फोटोज शेयर की है, जिसमें वो अपनी फैमिली और मंगेतर नूपुर शिखरे के साथ मस्ती कर रही हैं। फोटोज को शेयर कर लिखा ने लिखा- “क्या आप मेरे जीवन के सबसे अच्छे निर्णय से मिले? उन्होंने मेरा दिल भर दिया।
ईरा ने पोस्ट की बहुत सारी फोटोज
ईरा ने कई फोटोज को शेयर किया है। एक फोटो रीना और आमिर खान अपने दामाद नूपुर के साथ डांस कर रहे हैं। जबकि एक पोस्ट में ईरा ने सिर्फ और सिर्फ नूपुर की डांसिग पोज की फोटोज पोस्ट की हैं, जो बहुत सारी हैं। फोटोज में नूपुर मस्ती भरे अंदाज में डांस करते दिख रहे हैं। फैंस भी फोटोज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।