नई दिल्ली।आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे के 5 दिन का वेडिंग फंक्शन पूरा हो चुका है और कपल ने फाइनली शादी कर ली है। 3 जनवरी को दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी लेकिन अब कपल ने क्रिश्चियन वेडिंग कर ली है। सोशल मीडिया पर कपल की शादी की फोटोज और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों एक साथ बहुत प्यारे लग रहे हैं। इसके अलावा दोनों की संगीत सेरेमनी की भी फोटोज सामने आ रही हैं।
सिंपल गाउन में दिखीं आयरा
आयरा खान और नुपुर शिखरे ने क्रिश्चियन वेडिंग की है, जिसमें आयरा व्हाइट गाउन में नजर आईं। आयरा ने काफी सिंपल गाउन पहना है, जबकि नुपुर थ्री पीस में दिख रहे हैं। दोनों एक दूसरे का हाथ थामे रेड कार्पेट पर चल रहे हैं और सभी लोग उन्हें ब्लेसिंग दे..।
हालांकि फैंस को लग रहा था कि मराठी रीति रिवाज के साथ शादी करने के बाद अब आयरा और नुपुर हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने वाले हैं लेकिन क्रिश्चियन वेडिंग करके सबको चौंका दिया। अब यूजर्स कंफ्यूज हैं कि आयरा और नुपुर ने क्रिश्चियन क्यों की, जबकि कुछ यूजर्स कपल की एंट्री पर सवाल उठा रहे हैं।
दोनों में से कौन है ईसाई
एक यूजर ने पूछा- उन दोनों में से कौन ईसाई है?..। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये उदयविलास में ये कालीन लगाया है। एक अन्य ने लिखा- इतनी महंगी शादी मैं ऐसे कालीन। वीडियो में आप देखेंगे कि कपल की एंट्री पर अलग-अलग कालीन बिछा रखे है, जो किसी घर वाले कार्पेट के जैसे हैं।
जबकि दूसरी तरफ आयरा खान मुसलमान है और नुपुर शिखरे मराठी परिवार से आते हैं, दोनों का क्रिश्चियन समुदाय से कोई लेना-देना नहीं है। अब ऐसे में दर्शकों के मन में सवाल आना भी लाजमी है। बात करें रिसेप्शन की तो 13 जनवरी को मुंबई में कपल का रिसेप्शन रखा गया है। जिसमें बॉलीवुड स्टार्स को न्योता भेजा गया है।