News Room Post

Ira Khan Wedding Dress: लहंगा छोड़ धोती में दुल्हन बनीं आमिर खान की लाडली इरा, स्टाइल देख आपकी भी खुली रह जाएंगी आंखें

Ira Khan Wedding Dress: इरा खान ने अपनी शादी पर इंटो वेस्टर्न का कुछ मिक्स आउटफिट पहना। ये देखने में कुछ नव्वारी स्टाइल धोती और ब्लाउज स्टाइल जैसा है। इरा ने अपने लुक को पूरा करने के लिए सिर पर हैवी सीक्वेंस का दुपट्टा भी लिया है

नई दिल्ली। आमिर खान की बेटी इरा खान और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे ने कोर्ट मैरिज कर ली है। कपल की शादी में बेहद करीबी परिवार के लोगों और दोस्तों को देखा गया। शादी की कई वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रही हैं, जिसमें आमिर खान को अपनी बेटी-दामाद और पूरे परिवार के साथ देखा गया। शादी में आमतौर पर दुल्हनियां लहंगे या ट्रेडिशनल अटायर में दिखती हैं लेकिन इरा खान ने अपनी शादी के दिन कुछ ऐसा पहन लिया, जिससे वो सबके निशाने पर आ गईं। यूजर्स कह रहे हैं कि वो अलिफ लैला लग रही हैं।


इरा ने पहना इंडो-वेस्टर्न

इरा खान ने अपनी शादी पर इंटो वेस्टर्न का कुछ मिक्स आउटफिट पहना। ये देखने में कुछ नव्वारी स्टाइल धोती और ब्लाउज स्टाइल जैसा है। इरा ने अपने लुक को पूरा करने के लिए सिर पर हैवी सीक्वेंस का दुपट्टा भी लिया है, साथ ही बहुत कम ज्लैवरी के साथ खुद को सजाया है लेकिन यूजर्स को इरा का ये स्टाइल कुछ खास पसंद नहीं आया है। यूजर्स इरा और पूरे परिवार के अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस पर सवाल उठा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि यूजर्स का क्या कहना है..।


यूजर्स को नहीं पसंद आई दुल्हनियां

एक यूजर ने लिखा- ऐसे कपडे कौन सी दुल्हन पहनती है और चप्पल भी। एक अन्य ने लिखा- ये ब्राइडल ड्रेस है?..इस से ज्यादा तो हमारे यहां पे पड़ोस वाली आंटी सज के आती है। एक अन्य ने लिखा- जितना मॉडर्न हो जाओ पर सच तो यही है कि दुल्हन को सिर्फ दुल्हन की ड्रेस में ही अच्छी लगती है ना की फैंसी ड्रेस, कुछ कल्चर ना ही बदले तो अच्छा है, मॉडर्न डिजाइनर ड्रेस तो हम हर वक्त पहनेंगे शादी तो एक बार होती है..। एक यूजर ने लिखा- मैं उसके पहनावे की समझ को कभी नहीं समझ पाया… वह जो कपड़े पहनती है वे घिनौने हैं… आपके पिता एक लीजेंड हैं, उनकी प्रतिष्ठा का थोड़ा सम्मान करें!

Exit mobile version