News Room Post

Ira Khan: पिता आमिर के तलाक लेने से बुरा हो गया था इरा का हाल, पैनिक अटैक ने जहन्नुम कर दी थी जिंदगी, अब छलका दर्द

ira khan

नई दिल्ली। बॉलीवुड के फेमस खान आमिर खान की बेटी इरा खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। इरा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने मंगेतर के साथ सिजलिंग पोस्ट शेयर करती रहती है,हालांकि इस बार एक्टर की बेटी ने ये कहकर सबको चौंका दिया है कि वो डिप्रेशन का शिकार हो चुकी है और डिप्रेशन से बाहर आने में उनकी फैमिली ने उनका पूरा साथ दिया था। तो चलिए जानते हैं कि इरा ने डिप्रेशन को लेकर क्या-क्या कहा।

बिना कारण के पूरे-पूरे दिन सोती थी इरा

इरा ने अगस्तु फाउंडेशन की नींव रखी है, जोकि लोगों को डिप्रेशन से बाहर निकालने में मदद करेगा। इसी को लेकर इरा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने डिप्रेशन को लेकर खुलकर बात की। इरा ने बताया कि जब पापा आमिर खान और मां रीना का तलाक हुआ था, मुझे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया था।


हालांकि धीरे-धीरे मन पर असर पड़ने लगा। मैं नीदरलैंड में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही थी और भारत वापस लौटना चाह रही थी लेकिन ऐसा   हुआ नहीं। मैं दिन के 8 घंटे रोती थी और 10 घंटे दिन में सोती थी। मैं सोना ज्यादा पसंद कर रही थी,जिससे मैं कुछ सोच न पाऊ और जागने के लिए कुछ ही घंटे बचे।

8 घंटे रोती थी इरा

इरा ने बताया कि उदासी का क्या कारण था, वो खुद इस बात को समझ नहीं पा रही थी लेकिन मां रीना ने बताया कि वो जीना नहीं चाहती है और इसलिए वो ज्यादा समय सोने में बिताती हैं। ऐसा तकरीबन डेढ़ साल तक चलता रहा। इरा ने आगे बताया कि वो चार-चार दिन तक खाना नहीं खाती थी। जिसके बाद उन्होंने महसूस किया कि वो डिप्रेशन में है, जो वापस 8-10 महीने में वापस आ जाता है। इस परिस्थिति से निकलने के लिए परिवार और दोस्तों ने खूब मदद की।

Exit mobile version