News Room Post

मुझे इरफान से शिकायत है कि वो मुझे हमेशा के लिए बिगाड़कर चले गए : पत्नी सुतापा

मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता इरफान खान का निधन हुए 2 दिन गुजर चुके हैं। उनका परिवार उनकी याद में भावुक हो रहा है। उनकी पत्नी सुतापा और बच्चे बेचैन हैं। इरफान के निधन के 2 दिन बाद उनकी पत्नी सुतापा ने कहा है- ‘मुझे अब भी इरफान से एक शिकायत है, वो मुझे जिंदगीभर के लिए बिगाड़कर चले गए। हर काम में उनकी निपुणता की चाह मुझे मामूली से मामूली चीजों में भी समझौता नहीं करने देती।’

वो इरफान को बेहद याद कर रही हैं उनका कहा हर एक लफ्ज़ आज जेहन से निकलकर मेरे सामने आ रहा है। सुतापा ने आगे कहा- ‘मैं अपने बच्चों को एक कश्ती में सवार देखती हूं, मुझे लगता है जैसे उस कश्ती का मार्गदर्शन खुद इनके पिता इरफान कर रहे हैं।’ इरफान का परिवार उनकी यादों को हर जगह हर तरीके से समेट रहा है।

मृत्यु कोई खोना नहीं पाना है

परिवार का यह भी मानना है कि अभिनेता की मृत्यु कोई खोना नहीं है, क्योंकि अब वह जीवन में उन चीजों को करना सीखेंगे, जो अभिनेता ने उन्हें सालों से सिखाया था। बयान में कहा गया है, “मैं इसे एक पारिवारिक बयान के रूप में कैसे लिख सकती हूं जब पूरी दुनिया इसे व्यक्तिगत क्षति के रूप में ले रही है?

जब लाखों लोग इस समय हमारे साथ दुखी हो रहे हैं तो मैं अकेला कैसे महसूस कर सकती हूं? मैं सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि यह कोई खोना नहीं, पाना है। यह उन चीजों को पाना है, जो उन्होंने हमें सिखाया था, और अब हम अंतत: इसे लागू करना और विकसित करना शुरू करेंगे। मैं उन चीजों को भरने की कोशिश करना चाहती हूं जिसे लोग पहले से नहीं जानते हैं।”

गौरतलब है कि जब इरफान का निधन हुआ तब वो 53 साल के थे और काफी समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। इरफान खान की तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कई घंटों तक मौत से लड़ने के बाद बुधवार 29 अप्रैल को उनके निधन की खबरें आई। वो अपनी सेहत को लेकर काफी समय से परेशान थे लेकिन वो एक फाइटर थे।

पत्नी से करते थे बेहद प्रेम, कहा था मैं सुतापा के लिए जीना चाहता हूं..

इरफान ने कैंसर से जंग जीतने की इच्छा जाहिर करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपनी पत्नी के लिए जिंदा रहना चाहते हैं। इरफान खान ने इसी साल मार्च महीने में मुंबई मिरर को एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरे लिए ये दौर रोलर-कोस्टर राइड जैसा रहा, जिसमें हम थोड़ा रोए और ज्यादा हंसे। उन्होंने कहा कि इस दौरान मैं बहुत ही भयंकर बेचैनी से गुजरा, लेकिन कहीं न कहीं मैंने उसे कंट्रोल किया। ऐसा लग रहा था मानो कि आप लगातार अपने साथ हॉपस्‍कॉच खेल रहे हों।

पत्नी सुतापा सिकदर के बारे में बाते करते हुए उन्होंने कहा कि उसके बारे में क्या कहूं? वो मेरे लिए सातों दिन 24 घंटे खड़ी रही। मेरी देखभाल की और उनके कारण मुझे बहुत मदद मिली। इरफान ने कहा कि मैं अभी तक हूं, इसकी वो एक बड़ी वजह है और अगर मुझे जीने का मौका मिलेगा, मैं उसके लिए जीना चाहूंगा।

Exit mobile version