News Room Post

लंबी बीमारी के बाद इरफान खान की मां का निधन, लॉकडाउन के चलते अंतिम विदाई में नहीं हो सके शामिल

मुंबई। एक्टर इरफान खान की मां सईदा बेगम का शनिवार सुबह निधन हो गया। वो 95 साल की थीं और लंबे समय से बीमार चल रही थीं। परिवार के बाकी सदस्यों के साथ वो जयपुर में रहती थीं। लॉकडाउन की वजह से मुंबई में मौजूद इरफान जयपुर नहीं पहुंच सके। उन्होंने वीडियो कॉलिंग के जरिए मां को अंतिम विदाई दी।

इरफान की मां जयपुर की बेनिवाल कांता कृष्णा कॉलोनी में अपने दो अन्य बेटों के नाम इमरान और सलमान के साथ रहती थीं। ‘द न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ से बात करते हुए सलमान ने मां की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि, ‘मेरी मां पिछले कुछ वक्त से बीमार थीं। लेकिन शनिवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।’ उन्होंने ये भी बताया कि इरफान ने भी हाल ही में उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी।’

इरफान खान ने बीमार होने के बावजूद काम के लिए हामी भरी और अच्छा परफारमेंस भी दिखाया। अभिनेता को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के निदान के लिए चिकित्सा ध्यान में रखा गया है।

आपको बता दें सईदा आजादी से पहले राजस्थान की एकमात्र मुस्लिम रियासत पर शासन करने वाले नवाबी परिवार से ताल्लुक रखती थीं। वे एक कवियित्री भी थीं। खबरों के मुताबिक उन्हें जयपुर के बाहरी इलाके में स्थित चुंगीनाका कब्रिस्तान में सुपुर्देखाक किया गया और इस दौरान परिवार के सिर्फ कुछ सदस्य ही भाग ले सके।

Exit mobile version