News Room Post

प्रेग्नेंट है अभीरा? शादी के मंडप पर रूही को छोड़कर हॉस्पिटल भागा अरमान

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। आज के एपिसोड में आपने देखा कि अरमान गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर रूही के घर गोयनका हाउस तो पहुंच गया है लेकिन उसका दिल और दिमाग तो अभीरा पर ही लगा है। इधर फुफासा के चेहरे का रंग भी उड़ गया है क्योंकि जज साहब ने कह दिया है कि अभीरा और अरमान का डाइवोर्स 2 हफ्ते बाद होगा। वहीं माधव भी हॉस्पिटल से निकल आया है। ऐसे में सीरियल में एक मेजर ट्विस्ट आने वाला है जो अरमान-अभीरा और रूही समेत पूरे पोद्दार परिवार के पैरों तले की जमीन खींच लेगा।

अभीरा हुई बेहोश

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान ने शादी के मंडप पर रूही से शादी करने से इंकार कर दिया है और कह दिया है कि वो अभीरा से प्यार करता है। इसके बाद मनीष उसे थप्पड़ भी लगाते हैं तो दूसरी तरफ अभीरा को माधव जी मिल गए हैं। अब माधव अभीरा को उसके और अरमान की शादी की सच्चाई बताने ही वाले होते हैं कि इतने में अभीरा बेहोश होकर गिर जाती है।

प्रेग्नेंट है अभीरा!

शो से जुड़े लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक अभीरा को प्रेग्नेंट बताया जा रहा है। लेकिन बॉलीवुड लाइफ के एक रिपोर्ट की मानें तो बेहोश अभीरा को माधव हॉस्पिटल लेकर जाते हैं। हॉस्पिटल से माधव अरमान को कॉल करते हैं। अभीरा के बारे में सुनते ही अरमान मंडप पर रूही से शादी तोड़ कर अभीरा से अपने प्यार का ऐलान कर देता है।


ये सुनकर रूही का दिल चकनाचूर हो जाता है। इसके बाद रूही अरमान की कार के सामने खड़ी हो जाती है और उसे उसकी सगाई की अंगूठी भी लौटा देती है। अब क्या वाकई अभीरा प्रेग्नेंट है और अब कैसे अरमान और अभीरा का मिलन होगा? ये सब देखना बेहद इंट्रेस्टिंग होने वाला है।

Exit mobile version