नई दिल्ली। बॉलीवुड के नवाब सैफ़ अली ख़ान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली ख़ान (Sara Ali Khan) ने पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में अपना ख़ुद का एक मक़ाम हासिल किया है। इस जेनरेशन में सारा हिन्दी फ़िल्म इंडस्ट्री की फ़ाइनेस्ट अदाकारा में से हैं। एक्ट्रेस अपनी फ़िल्मों के अलावा अपने फ़ैशन और अपने बेहतरीन ह्यूमर के कारण सोशल मीडिया में छाई रहती हैं। लेकिन इस बार सारा अली ख़ान (Sara Ali Khan) किसी और रीजन से सुर्ख़ियों में आ गई हैं। जी हां, नवाब प्रिंसेस के सुर्ख़ियों में आने की वजह इस बार उनकी शादी है जिसका खुलासा ख़ुद एक्ट्रेस की बुआ ने किया है। तो आइए जानते हैं पूरा माजरा।
दरअसल, सारा अली ख़ान (Sara Ali Khan) ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इस तस्वीर में सारा माथे पर मांगटीका, कानों में झुमके, गले में भारी नेकलेस और माथे पर बिंदी लगाए ट्रेडिशनल अवतार में नज़र आ रही हैं। सारा ने तस्वीरों में पेस्टल पीच रंग का लहंगा पहन रखा है जिसपर सिल्वर जरी की कढ़ाई की गई है। हाथों में मेंहदी और आंखों में काजल लगाए सारा इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं।
सारा अली ख़ान (Sara Ali Khan) की इन तस्वीरों के नीचे उनकी बुआ सबा अली ख़ान पटौदी ने कमेंट किया है- “चलो तुम्हारी शादी करा देते हैं। (Let’s get you married)” जिसके बाद से सभी ये क़यास लगाने लगे कि क्या सबा कोई हिंट दे रही हैं? क्या सारा सच में शादी करने जा रही है?
बहरहाल, इन बातों की कोई पुष्टि नहीं है और ऐसा लगता है कि सबा ने मज़ाक़ में सारा की फ़ोटोज़ पर ये कमेंट किया है। बता दें कि फ़िलहाल सारा अली ख़ान (Sara Ali Khan) ख़ुद को सिंगल करार देती हैं। वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली ख़ान (Sara Ali Khan) जल्द ही “ऐ वतन मेरे वतन” में नज़र आयेंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास मर्डर मुबारक और मेट्रो जैसी फ़िल्में पाइपलाइन में हैं।