News Room Post

Liger Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर लाइगर दूसरे ही दिन हो गई फुस्स, कमाई में भारी गिरावट के बाद लोगों ने ट्विटर पर उड़ाया मजाक

नई दिल्ली। लाइगर (Liger) फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। कल गुरुवार को इस फिल्म को रिलीज़ किया गया। जहां सुबह इस फिल्म को दक्षिण भाषा में रिलीज़ किया गया। वहीं गुरुवार की शाम इस फिल्म को हिंदी भाषा में रिलीज़ किया गया है। फिल्म में विजय देवराकोण्डा (Vijay Deverakonda), अनन्या पांडेय (Ananya Pandey), राम्या कृष्णा (Ramya Krishna), और रोनित रॉय (Ronit Roy) ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसके अलावा फिल्म में चंकी पांडेय (Chanky Pandey) और कॉमेडियन अतुल (Atul Parchure) का भी रोल देखने को मिलता है। फिल्म में साउथ के बड़े स्टार विशु रेड्डी (Vishu Reddy) और कॉमेडियन अली (Ali) भी देखने को मिलते हैं। इसके अलावा थिएटर में अपने नाटकों और एक्टिंग के लिए मशहूर मकरंद देश पांडेय (Makrand Desh Pandey) भी देखने को मिलते हैं। फिल्म को पूरी जगन्नाथ (Puri Jagannath) ने निर्देशित किया है। इसके अलावा हिंदी में इस फिल्म का निर्माण करण जौहर (Karan Johar) की कम्पनी धर्मा प्रोडक्शन ने किया है। तमाम कारणों से इस फिल्म का विरोध हुआ। इसके बाद पहले दिन के रिव्यू भी कुछ ख़ास नहीं आये। यहां हम आपको बताएंगे की आखिर दूसरे दिन में इस फिल्म ने कितने रूपये कमाए हैं।

लाइगर फिल्म को क्रिटिक की तरफ से अच्छे रिव्यू नहीं मिले और दक्षिण भाषा राज्य के लोग इस फिल्म को पसंद भी नहीं कर रहे हैं। हालांकि हिंदी बेल्ट के दर्शक फिल्म को पसंद कर रहे हैं। जहां इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन फिल्म रिलीज़ के पहले दिन 33 करोड़ रूपये के लगभग रहा वहीं दूसरे दिन में इस फिल्म का कलेक्शन 25 करोड़ रूपये के आसपास रहा है। इस फिल्म का कलेक्शन जहां दक्षिण भाषा क्षेत्रों में घटा है वहीं हिंदी भाषा राज्य में इसका कलेक्शन पहले दिन की अपेक्षा बढ़ा है। हिंदी भाषा में इस फिल्म ने गुरुवार को 1 – 2 करोड़ रूपये के आसपास की कमाई की थी वहीं शुक्रवार को इस फिल्म ने करीब 4 करोड़ रुपये के लगभग कमाई की है। अगर कल कुल कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने दो दिन में कुल 55 से 60 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई की है।

इस हिसाब से देखा जाए तो एक और फिल्म लाइगर भी इस बार असफल होते नज़र आ रही है। इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं और उन्हें लगता था कि उनकी फिल्म लाइगर अपने पहले वीकेंड में ही 200 करोड़ रूपये के कारोबार तक पहुंच जाएगी। लेकिन अब ऐसा होता हुआ नज़र नहीं आ रहा है। अगर इसी अनुपात से फिल्म का कलेक्शन चलता रहा तो एक और फिल्म असफल होने की कगार पर खड़ी हो जाएगी। हालांकि हालिया रिलीज़ हुई अन्य फिल्मों की अपेक्षा इस फिल्म का बिजनेस ठीक रहा है। लेकिन बॉयकॉट के चलते इस फिल्म को पूरी तरह से नकार दिया गया है। इसके अलावा फिल्म के रिव्यू भी अच्छे नहीं हैं जिसके कारण भी इस फिल्म को दर्शक ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं।

Exit mobile version