नई दिल्ली। ‘एक फूल दो माली’ की कहानी तो आपने सुनी ही होगी लेकिन अब बिग बॉस 17 के घर में आपको इस कहानी का साक्षात नाट्य रूपांतरण भी देखने को मिलने वाला है। जी हां, बिग बॉस 17 का ये गेम अब और भी मजेदार हो गया है। शो में ‘शनिवार की वार’ के में आपने देखा कि बिग बॉस के घर से जहां सोनिया एलिमिनेट हो गईं वहीं फॉर्मर मिस इंडिया मनस्वी ने बिग बॉस के घर में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री मारी। लेकिन हंगामा यहीं नहीं थमा, असली हंगामा तो तब हुआ जब बिग बॉस के घर में ईशा मालवीय के करेंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में एंट्री मारी। समर्थ की एंट्री से ईशा के चेहरे का रंग उड़ गया तो वहीं अभिषेक को फूट-फूट कर रोते हुए देखा गया।
#IshaMalviya flips again 🔥
She’s now with #SamarthJurel 👀#BiggBoss_Tak #BiggBoss #BiggBoss17 #AbhishekKumar #IshaAbhi #IshaHolics #IshaSquad #MunawarFaruqui #BBKingMunawarFaruqui #Abhisha #Abhiya #Elvisha #INDvsENG #AnkitaLokhande #VickyJain pic.twitter.com/OCRwkxuurH
— Emma (@therealemma14) October 29, 2023
ईशा का झूठ आया सामने
जब बिग बॉस का ये सीजन शुरू हुआ था तब ईशा ने खुद को सिंगल बताया था। उन्होंने ये भी कहा था कि अभिषेक को उन्होंने कभी डेट नहीं किया लेकिन अभिषेक कुमार लगातार यही कहते रहे कि उनका और ईशा का रिलेशनशिप था जो अब नहीं है। लेकिन वो आज भी ईशा से प्यार करते हैं। ईशा ने अभिषेक को सलमान के सामने भी दोस्त कंसीडर किया। लेकिन अभिषेक ने उन्हें दोस्त मानने से इंकार कर दिया। बिग बॉस के घर में ईशा और अभिषेक का ये लव हेट रिलेशनशिप या यूं कहूं कि सिचुएशनशिप चल ही रहा था कि बिग बॉस के मेकर्स ने इसमें थोड़ा और कन्फ्यूजन ऐड करते हुए शो में समर्थ जुरेल की एंट्री करवाई जो खुद को ईशा का बॉयफ्रेंड कहते हैं।
And… Isha flips again!
She’s now with #SamarthJurel being all cute and loving!
In a few hours; you might see them
Apart. #BiggBoss_Tak #BiggBoss #BiggBoss17 #AbhishekKumar #IshaAbhi #IshaHolics #IshaSquad #IshaMalviya pic.twitter.com/GGmsW4GeYO— Jen 🍷 (@DsouzaJennifer) October 28, 2023
हालांकि ईशा ने शुरुआत में समर्थ के लिए भी यही कहा कि समर्थ उनका सिर्फ दोस्त है और वो समर्थ को इस बात के लिए कंफ्रन्ट करती भी दिखाईं दी कि- ‘तूने बॉयफ्रेंड क्यों बोला।’ लेकिन पासा तब पलटा जब बिग बॉस के लाइव फीड में ईशा कैमरे के सामने कहती हुई नजर आईं कि समर्थ को अचानक देखकर उन्हें समझ नहीं आया। इतना ही नहीं बाद में लाइव फीड में ईशा और समर्थ एक साथ बेड शेयर करते और क्यूट लवी-डवी मोमेंट शेयर करते भी नजर आए। ईशा की इन एक्टिविटीज ने उनके सिंगल होने वाले स्टेटमेंट को पूरी तरह से ख़ारिज कर दिया। हालांकि इस पूरे प्रकरण के बाद ईशा की इमेज को भी काफी ज्यादा नुक्सान हुआ और अब घरवाले समेत व्यूअर्स भी उन्हें झूठी मानने लगे। अब ईशा इस पूरे वाकये को कैसे हैंडल करती हैं ये देखना दिलचस्प होगा।
BIGG BOSS 17 TODAY PROMO ::
ABHISHEK AND SAMRATH FIGHTING TO DECIDE WHO IS ISHA BF.#BiggBoss17 #BIGGBOSS #BB17 #AbhishekKumar #SamrathJurel#IshaMalviya #munawar #MunawarFaruqi #MannaraChoprapic.twitter.com/PDnBzb8C2M
— Bigg Boss Gossip_ (@BiggBossGossip_) October 29, 2023
समर्थ भी कम नहीं
जहां एक तरफ ईशा मालवीय झूठी होने के लिए ट्रोल हो रही हैं तो वही समर्थ जुरेल पर भी आरोप लग रहे हैं। दरअसल, बिग बॉस हाउस में एंट्री से पहले समर्थ ने कुछ इंटरव्यूज दिए थे, जिनकी क्लिप्स अब वायरल हो रही हैं। इन इंटरव्यूज में समर्थ अपने और ईशा के रिश्ते पर कहते दिखाई दे रहे हैं कि वो और ईशा सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। लेकिन बिग बॉस हाउस में समर्थ ने ईशा को अपनी गर्लफ्रेंड बताकर चौंका दिया है। अब ईशा, समर्थ और अभिषेक का इक्वेशन बिग बॉस के मोहल्ले में क्या नए हंगामें करेगा ये देखना बेहद इंट्रेस्टिंग होने वाला है।
#BiggBoss17 LIVE:#IshaMalviya says “She is guilty and sorry that she took a WRONG DECISION by choosing #AbhishekKumar as her room and bed partner instead of #SamarthJurel when #BiggBoss gave her an option.”
Isha says: Chintu, Hogayi galti yaar; next time option Mila toh I’ll… pic.twitter.com/TToXck26jg
— Jen 🍷 (@DsouzaJennifer) October 28, 2023
बहरहाल, आपको बता दें कि आज बिग बॉस में अरबाज खान और सोहेल खान आएंगे और बीबी हाउस के सदस्यों को रोस्ट करते दिखेंगे। अब से आपको वीकेंड का वार शुक्रवार और शनिवार को देखने को मिलेगा जिसमें सलमान खान घरवालों की क्लास लगाएंगे।