News Room Post

The Kashmir Files: इसराइली फिल्म निर्माता ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बताया प्रोपेगेंडा तो भड़के अनुपम खेर, ‘मुंहतोड़’ जवाब देते हुए बोले- झूठ का कद…

नई दिल्ली। इसी साल मार्च महीने ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला था। रिलीज के कई हफ्तों तक फिल्म हाउस फुल गई थी। मेकर्स को फिल्म की पब्लिसिटी के लिए मेहनत भी नहीं करनी पड़ी क्योंकि जो भी इस फिल्म को थिएटर में देखकर आता सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब तारीफे करता था। सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को लेकर चर्चा देखने को मिली। ऐसा पहली बार था जब किसी फिल्म को लेकर लोग खुद दूसरों से ये कह रहे थे कि सिनेमाघरों में जाकर ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) देखकर आए।

अब एक बार फिर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की ये फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ चर्चा में आ गई है। दरअसल, गोवा में आयोजित भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का समापन हो गया है। इसके क्लोजिंग सेरेमनी फंक्शन के दौरान तब सभी हैरान रह गए जब इसराइली फिल्म निर्माता नादेव लैपिड (Nadav Lapid) ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रोपेगेंडा और वल्गर बता दिया।


फिर क्या इसराइली फिल्म निर्माता के इस बयान के सामने आने के बाद इसपर सेलिब्रिटीज अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। अब इसपर फिल्म में नजर आए दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इसराइली फिल्म निर्माता नादेव लैपिड के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया (Anupam Kher On The Kashmir Files) दी है।

अनुपम खेर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) एक ट्वीट कर ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रोपेगेंडा बताने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झूठ का कद कितना है ऊंचा हो लेकिन सच के सामने वो छोटा ही रहता है। अनुपम खेर ने अपने इस ट्वीट के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं जो फिल्म (‘द कश्मीर फाइल्स’) से जुड़ी है। खैर अनुपम खेर ने तो नाराजगी जता दी है लेकिन अब देखना होगा कि आने वाले वक्त में ये मामला और कितना गर्माता है।

Exit mobile version