News Room Post

तापसी पन्‍नू और अनुराग कश्‍यप से आयकर विभाग ने की रात तक पूछताछ, आज भी हो सकती है छापेमारी

नई दिल्ली। बुधवार को बॉलीवुड के फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप, विकास बहल और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घर आयकर विभाग (Income Tax Department Raid) ने बुधवार को छापा मारा। आयकर विभाग की इन सभी से रात तक पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स की ये छापेमारी फैंटम फिल्म्स से जुड़ी हुई है। बता दें कि आयकर विभाग की ओर से ये छापेमारी मुंबई में कई जगहों पर की गई। इतना ही नहीं, अनुराग के दफ्तर में भी छापेमारी की गई। आपको बता दें कि टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग ने ये छापेमारी की है। वहीं गुरुवार को भी इन लोगों से जुड़ी छापेमारी आयकर विभाग जारी रख सकती है।

बता दें कि आयकर विभाग की ओर से यह छापेमारी बुधवार को सुबह शुरू हुई और देर रात तक सवालों के बौछार चलते रहे। वहीं छापेमारी कर रहे अफसरों ने जानकारी दी कि कई अलग-अलग परिसरों से दस्तावेज और कंप्यूटर आदि उपकरण जब्त किए गए हैं। बता दें कि गुरुवार को भी आयकर विभाग की यह छापेमारी जारी रहेगी।

गौरतलब है कि तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप, दोनों को कई मुद्दों पर खुलकर बोलने के लिए जाना जाता है। फिलहाल दोनों पुणे में शूटिंग कर रहे हैं और माना जा रहा है कि छापेमारी के दौरान होने वाली प्रारंभिक पूछताछ के तहत आयकर अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, अनुराग कश्यप-तापसी पन्नू के ठिकानों पर जो रेड डाली गई है वो तीन दिनों तक चल सकती है। क्योंकि अधिकारियों को लैपटॉप, कई डिजिटल डॉक्यूमेंट इकट्ठे करने हैं, यही कारण है कि इसमें वक्त लग रहा है।

फैंटम फिल्म्स की बात करें तो ये अनुराग कश्यप की कंपनी है। जिसे बॉलीवुड के 4 निर्देशकों ने मिलकर इसकी स्थापना की थी। जिसमें अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, मधु मंतेना और विकास बहल शामिल हैं। फैंटम फिल्म्स के बैनर तले एक से एक फिल्में बनी हैं। जिनमें कंगना रनौत की क्वीन, सोनाक्षी की लुटेरा और हंसी तो फंसी जैसी फिल्में शामिल हैं।

Exit mobile version