नई दिल्ली। होली का त्योहार किसे नहीं पसंद है हर कोई इस त्योहार को पूरे एन्जॉय के सथ खेलता है। इस त्योहार की गूंज हर तरफ देखने को मिल रही है। होली के त्योहार में देश का हर कोना आपको गुलाल से रंगा हुआ नजर आएगा। होली का त्योहार बड़े से लेकर छोटे तक हर कोई एन्जॉय करता है। होली का त्योहार आम आदमी से लेकर सेलेब्रेट्रीज तक एन्जॉय कर रहे है। वहीं एक एक्ट्रेस जो होली के रंगों में पूरी तरह से डूबी दिखीं। चलिए जनते है कौन है ये एक्ट्रेस-
अभिनेत्री ने जमकर खेली होली
दरअसल, बी टाउन में बड़े-बड़े सेलेब्रेट्रीज ने होली के त्योहार को एन्जॉय किया। वहीं पंजाब की कैटरीना कैफ कही जाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल भी होली में खूब एन्जॉय करती दिखीं। शहनाज गिल ब्लैक टॉप और क्रीम कलर के प्लाजो में दिखाई दी। साथ ही अभिनेत्री मुंह मे मास्क लगाए हुए होली का खूब आनंद ले रही है। होली में अभिनेत्री गुलाल से पूरी रंगी दिखाई दी। शहनाज ने इस दौरान एक से बढ़कर एक पोज दिया।
अभिनेत्री का वर्कफ्रंट
वहीं अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री अभी सलमान खान के साथ उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान से अपना बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है। साथ ही अभिनेत्री अपना चैट शो चलाती है जिसे काफी पसंद किया जाता है। इनका चैट शो देशी वाइब्स विद शहनाज गिल काफी फेमस हुआ है। इसमें कई बड़े-बड़ सितारों ने दस्तक दी है। शाहिद कपूर, आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत सिंह, भुवन बाम जैसे कलाकारों ने शिरकत ली है।