News Room Post

Agnipath Scheme: ‘अपनी बात रखनी जरूरी लेकिन तरीका गलत…’अग्निपथ योजना पर हुए बवाल को लेकर बोले पंकज त्रिपाठी

नई दिल्ली। देश भर में अग्निपथ योजना को लेकर बवाल जारी है। युवा सड़कों पर उतरकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सरकार अभी तक योजना के कई लाभ गिना चुकी है लेकिन युवा मानने को तैयार नहीं। उन्हें चार साल बाद अपना भविष्य अंधकार में दिख रहा है। इसी मुद्दे पर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार पंकज त्रिपाठी ने अपनी राय रखी है। उनका कहना है कि देश के हर नागरिक को अपनी बात रखने का हक है लेकिन शांति बनाए रखना भी  उतनी ही जरूरी है। बता दें कि इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म शेरदिल के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म 2 दिन बाद यानी 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार हैं।

फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिया बयान

फिल्म शेरदिल के प्रमोशन के दौरान पंकज त्रिपाठी ने कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है और यहां सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए लोग विरोध भी कर  सकते है लेकिन ये सब शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए। सड़कों पर उतरकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना गलत है।इस देश में हर किसी को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात कहने का हक है। बता दें कि ये बयान एक्टर ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिया।

सरकार ने किया योजना में बदलाव

ये बात तो सभी जानते हैं कि बीते काफी दिनों से देश में अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है। युवाओं ने कई ट्रेनों और गाड़ियों में आग लगा दी और सड़कों पर जमकर बवाल किया। युवाओं का कहना है कि चार साल बाद उन्हें नौकरी कौन देगा और जिन युवाओं की उम्र कोविड की वजह से बढ़ गई है उनका क्या होगा। हालांकि सरकार जागरूकता फैलाने का काम कर रही हैं। केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकार भी अग्नि वीरों को प्राथमिकता देते हुए नौकरियां निकाल रही हैं। इसके अलावा योजना में युवाओं के कहने पर ही तीन बड़े बदलाव भी किए गए हैं।

Exit mobile version