News Room Post

Aaliya Siddiqui: आपको समझना बहुत कठिन है.., तलाक की खबरों के बीच नवाज के गाने पर आलिया ने किया डांस; यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

Aaliya Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और शहनाज का एक गाना आया हैं जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिला है। इस गाने को अब तक 10 मिलियन( खबर लिखे जाने तक) लोग देख चुके है। अब इस गाने पर नवाज की पत्नी आलिया ने भी अपना वीडियो बनाया हैं जो कि जमकर वायरल हो रहा है। आलिया ने इस गाने पर वीडियो बनाते हुए लिखा यह नवाज़ के खूबसूरत गाने के लिए उनके प्यार का प्रतीक है!

नई दिल्ली। आलिया सिद्दीकी जब से बिग बॉस के घर से बाहर आई हैं तब से किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। आलिया को बिग बॉस के घर में काफी पसंद किया गया था। आलिया घर में काफी अच्छा खेल भी रही थी। हालांकि, कम वोट के कारण उन्हें शो से बाहर आना पड़ा। शो से बाहर आने के बाद आलिया ने पूजा भट्ट और सलमान खान को लेकर अपनी भड़ास निकाली। आलिया ने यह तक कह दिया कि सलमान खान पक्षपात करते हैं और नवाज उनके दोस्त हैं तो उनका पक्ष लेते हैं और अपनी पॉवर का गलत इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, नवाज और आलिया भले ही अब अलग रह रहे हो और दोनों का अब रिश्ता भी खत्म हो चुका है लेकिन फिर भी दोनों के बीच अब थोड़ा ठीक हो रहा है। अब इस बीच आलिया का एक वीडियो तहलका मचा रहा है। तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो वीडियो-

आलिया ने नवाज के गाने पर थिरकाए पैर

दरअसल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और शहनाज का एक गाना आया हैं जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिला है। इस गाने को अब तक 10 मिलियन( खबर लिखे जाने तक) लोग देख चुके है। अब इस गाने पर नवाज की पत्नी आलिया ने भी अपना वीडियो बनाया हैं जो कि जमकर वायरल हो रहा है। आलिया ने इस गाने पर वीडियो बनाते हुए लिखा यह नवाज़ के खूबसूरत गाने के लिए उनके प्यार का प्रतीक है! इस पर थिरकने से खुद को रोक नहीं सकी। इस वीडियो में आलिया ब्लैक आउटफिट में दिख रही है जिसमें वह प्यारी दिख रही है।

वीडियो देख यूजर्स ने कहा

अब इस वीडियो को देखकर सब अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा आलिया जी वाह हमारा अफगानिस्तान का झंडा बहुत अच्छा लगा। दूसरे यूजर ने लिखा इस सबका मतलब क्या है? आप हताश होकर वापस जाना चाहते हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा आपको समझना बहुत कठिन है..एक बार नवाज़ एक भयानक व्यक्ति थे, और कुछ हफ़्ते बाद, आप उनसे प्यार करते हैं? क्या बात है?

Exit mobile version