News Room Post

Javed Akhtar: ‘उर्दू भाषा को किसी विशेष धर्म से जोड़ना गलत’, इवेंट के दौरान जावेद अख्तर ने फिर दिखाया पाकिस्तान को आईना; कहा- उसका अस्तित्व तो…

नई दिल्ली। बॉलीवुड के फेमस गीतकार जावेद अख्तर आज कल अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में है। अभी हाल ही में गीतकार अपनी पत्नी के साथ पंजाब पहुंचे थे। जावेद अख्तर और पत्नी शबाना आजमी ने शायराना-सरताज नाम की एक उर्दू शायरी एल्बम लॉन्च की है जिसकी वजह से दोनों कपल पंजाब पहुंचे थे। वहां जावेद अख्तर ने उर्दू भाषा के महत्व के बारे में बात की और कहा कि उर्दू भाषा हिंदुस्तान की भाषा है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि जिन्हें ऐसा लगता है कि उर्दू भाषा पाकिस्तान की भाषा है उन्हें बहुत गलत लगता है क्योंकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

जावेद ने कहा उर्दू भाषा हिंदुस्तान की भाषा है

गीतकार जावेद अख्तर ने आगे कहा कि पहले हिंदुस्तान और पाकिस्तान एक ही था, बंटवारे के बाद पाकिस्तान भारत से निकला है। जावेद अख्तर ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि किसी भी भाषा का किसी भी विशेष धर्म से कोई ताल्लुक नहीं होता है। इवेंट में अख्तर साहब बोले कि उर्दू किसी और जगह से नहीं बल्कि उर्दू हिंदुस्तान की भाषा है। इसे कहीं और नहीं बोली जाती है। पाकिस्तान का अस्तित्व तो भारत से विभाजन के बाद उत्पन्न हुआ इससे पहले यह भी भारत का ही हिस्सा था।

पाकिस्तानी एंकर के सवाल पर अख्तर का जवाब

वहीं जावेद अख्तर की बात करें तो वह अभी कुछ दिन पहले लाहौर गए थे। जहां वह फैज अहमद फैज जो कि शायर है उनकी एनिवर्सरी पर पहुंचे थे। लाहौर के इस इवेंट में एंकर ने जावेद अख्तर से पूछा था कि पाकिस्तान बड़ा फ्रेंडली, पॉजिटिव और लविंग मुल्क है। हम बम नहीं मारते है लेकिन फूल पहनाते हैं और प्यार भी करते हैं। इस बारे में उनके क्या ख्याल हैं।

जावेद साहब ने पाकिस्तान की बोलती की थी बंद

पाकिस्तानी एंकर के इस सवाल का जावेद अख्तर ने करारा जवाब देते हुए कहा कि ‘हम तो बंबई के लोग हैं, हमने देखा हमारे शहर पर कैसे आतंकी हमला हुआ था। वो लोग ना ही नॉर्वे से आए ना ही इजिप्ट से आए थे। वो लोग अभी भी आपके मुल्क में ही छिपे हुए हैं, तो ये शिकायत अगर हर हिंदुस्तानी के दिल में है तो, आपको इसका बुरा नहीं मानना चाहिए।’ जावेद अख्तर ने आगे कहा कि मुझे कहने में ये बिल्कुल भी दिक्कत नहीं है कि हमारे भारत में नुसरत साहब और मेहंदी हसन साहब का भव्य समारोह आयोजित किया गया लेकिन पाकिस्तान ने कभी भी लता मंगेशकर का कोई प्रोग्राम आयोजित नहीं किया। सोशल मीडिया का यह वीडियो काफी वायरल हुआ था, लोगों ने पाकिस्तान को आईना दिखाने वाले इस वीडियो की तारीफ भी की थी।

Exit mobile version