News Room Post

Akshaye Khanna: ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रोमांस करने वाले इस एक्टर को पहचान पाना हुआ मुश्किल, हो गए हद से ज्यादा कमजोर!

नई दिल्ली। 90 के दशक के हैंडसम हंक बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना ने इंडस्ट्री को कई खूबसूरत फिल्मों से नवाजा है। एक्टर ने रोमांस से लेकर कॉमेडी टाइम तक से फैंस का दिल जीत  रखा है। सबसे ज्यादा फैंस एक्टर को रोमांटिक अंदाज में देखने ही पसंद करते थे। अक्षय ने ऐश्वर्या राय, प्रियंका से लेकर आमिषा पटेल तक के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस किया है लेकिन बीते काफी समय से एक्टर से स्क्रीन से गायब है और मीडिया अपीरियंस में भी कम ही नजर आते हैं। अब एक्टर की एक फोटोज सामने आई है जिसे देखकर फैंस काफी परेशान हो गए हैं कि आखिर एक्टर को हो क्या गया है। क्योंकि पहली नजर में एक्टर को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है।

काफी कमजोर नजर आए एक्टर

दरअसल अक्षय खन्ना के फैंस क्लब पेज ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसमें एक्टर को पहचान पाना किसी के लिए भी आसान नहीं है। एक्टर की शक्ल और बॉडी दोनों ही काफी बदले-बदले दिख रहे हैं। अक्षय काफी पतले हो गए हैं। फोटो को देखकर लग रहा है कि एक्टर किसी बीमारी से जूझ रहे हैं। हालांकि सच क्या है ये तो एक्टर ही बता सकते हैं लेकिन ये फोटो देखकर अक्षय के फैंस काफी चिंतित हो गए हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- पहले शानदार fitness था.. इस photo मे थोड़े बीमार लग रहे है…… फिर से शानदार fit body दिखाए सर..। एक यूजर ने लिखा- बहुत ज्यादा कमजोर हो गए हो सर..। एक अन्य यूजर ने लिखा- कोई बीमारी हो गई है क्या सर।


वायरल हो रही पुरानी फोटोज

बता दें कि अक्षय खन्ना के फैंस क्लब पेज पर उनकी कई सारी फोटोज हैं। जिसमें वो काफी पतले-दुबले और कमजोर नजर आ रहे हैं। एक्टर के सिर पर बाल भी नहीं बचे हैं। एक्टर का लुक काफी बदला-बदला दिख रहा है। बता दें कि अक्षय खन्ना ने एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फिल्म ताल में काम किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म में ऐश और अक्षय का रोमांस भी फैंस को काफी पसंद आया था।

Exit mobile version