नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत स्टारर फिल्म जाने जान रिलीज से पहले ही सुर्खियां बटोर रही है। ये फिल्म एक्टर की पहली ओटीटी फिल्म है, जोकि जल्द ही रिलीज होने वाली है। पहली बार ऐसा है जब करीना कपूर, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत को एक साथ एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में देखा गया है। फिल्म का गाना जाने जा कल ही रिलीज हुआ है, अब फिल्म का नया प्रोमो आउट हुआ है जिसमें जयदीप अहलावत का मिस्ट्रियस अंदाज देखने को मिल रहा है। अगर आपको सस्पेंस, मिस्ट्री और थ्रिलर से भरी फिल्में देखने का शौक है,तो ये फिल्म आपके लिए बेहतरीन गिफ्ट है।
नया प्रोमो रोंगटे खड़े कर देगा
अब फिल्म से जुड़ा नया प्रोमो आमने आया है जिसमें सिर्फ और सिर्फ जयदीप अहलावत दिख रहे हैं,जो फिल्म की कहानी का अलग रूप दिखा रहे हैं। प्रोमो में आप देख सकते हैं कि जयदीप अहलावत एक टीचर का रोल प्ले कर रहे हैं, जिसका नाम नरेन है। नरेन की नजर अपनी ही पड़ोसन करीना कपूर है, जो फिल्म में माया डिसूजा का रोल प्ले कर रही हैं। प्रोमो में नरेन माया पर पैनी नजर रखता है,इतना ही नहीं वो माया को कपड़े बदलते तक देखता है, हालांकि पुलिस अधिकारी करण आनंद (विजय वर्मा) के आने के बाद सब कुछ बदल जाता है। नरेन अकेले ही चेस खेलता है और पहेलियां बुझा कर करण को हिंट देने की कोशिश करता है। फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है, हालांकि देखना है कि कातिल कौन है और पुलिस उसे कैसे पकड़ पाती है।
40 सेकंड का प्रोमो काफी दमदार है। इससे पहले करीना उर्फ माया को लेकर एक प्रोमो शेयर किया गया था, जिसमें माया को एक रहस्यमयी महिला के तौर पर दिखाया गया, जो अपनी ही बेटी की मौत की जांच से भाग रही हैं, वो पुलिस वाले को अभी अपने माया जाल में फंसाने की कोशिश करती है। फिल्म के अब तक के सारे प्रोमो और गाने धमाकेदार हैं। फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होने वाली है।