News Room Post

Jaane Jaan Review: प्यार, जाल और सस्पेंस का कॉकटेल है करीना की फिल्म जाने जान, स्टोरी से लेकर डायलॉग..सब कुछ है कड़क

Jaane Jaan Review: जाने जान आज करीना के जन्मदिन के मौके पर रिलीज की गई है। फिल्म में प्यार, जाल और सस्पेंस सब कुछ देखने को मिलेगा, वो भी उम्मीद से कहीं ज्यादा। तो चलिए जानते है कि फिल्म की कहानी क्या है।

jaane jaan

नई दिल्ली। किसी की इरादतन हत्या करना या बचाव के लिए किसी का मर्डर करना…कार्रवाई दोनों पर बनती है लेकिन क्या जवाबी कार्रवाई में किया गया हमला सजा के काबिल होता है, क्या उस शख्स को सजा मिलनी चाहिए। ऐसी की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है करीना कपूर की ओटीटी डेब्यू फिल्म जाने जान। जाने जान आज करीना के जन्मदिन के मौके पर रिलीज की गई है। फिल्म में प्यार, जाल और सस्पेंस सब कुछ देखने को मिलेगा, वो भी उम्मीद से कहीं ज्यादा। तो चलिए जानते है कि फिल्म की कहानी क्या है।


क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म माया और उसके आस-पास रहे लोगों से जुड़ी है। माया एक मां और पत्नी है, जिसका पति उन्हें बुरी तरीके से टॉर्चर करता है। एक दिन बचाव में माया के हाथों उसके पति का खून हो जाता है। अब माया अपनी बेटी को लेकर दूर कहीं नहीं जिन्दगी की शुरुआत करती है लेकिन मामला पुलिस तक पहुंच चुका है और उसकी जांच शुरू हो चुकी है। हालांकि माया का पड़ोसी नरेन( जयदीप अहलावत) जो कि मैथ टीचर है, उसकी पुलिस से बचने में मदद करता है। नरेन माया को बहुत पसंद करता है। मामले की जांच कर रहे है इंस्पेक्टर का नाम है करण आनंद( विजय वर्मा), जो केस की तह तक जाना चाहता है। आनंद और विजय दोनों की क्लासमेट हैं। अब आनंद केस को सुलझा पाएगा या नरेन की मदद से माया बच जाएगी..ये आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।


जय अहलावत का रोल है बेहद दमदार

फिल्म की स्क्रिप्ट दमदार है और फिल्म में भयंकर डायलॉग का इस्तेमाल किया है, जो सस्पेंस को और ज्यादा बढ़ा देते हैं।जयदीप अहलावत की इंटेंस एक्टिंग आपको हिलाकर रख सकती है, वहीं करीना कपूर ने अपनी पू और रोमांटिक छवि को तोड़कर फिल्म में बेहतरीन काम किया है। विजय वर्मा हर किरदार में जान डाल देते हैं, इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है।

Exit mobile version