News Room Post

लॉकडाउन डायरी : जैकलिन फर्नांडीज ने शेयर की तस्वीर, ‘सनराइज बडी’ को किस करती आईं नजर

जैकलिन फर्नांडीज ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने 'सनराइज बडी' को किस कर रही हैं। दरअसल, जैकलिन ने जो फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, उसमें वह एक घोड़े को किस कर रही हैं और उसे उन्होंने अपना 'सनराइज बडी' कहा है।

मुंबई। जैकलिन फर्नांडीज ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने ‘सनराइज बडी’ को किस कर रही हैं। दरअसल, जैकलिन ने जो फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, उसमें वह एक घोड़े को किस कर रही हैं और उसे उन्होंने अपना ‘सनराइज बडी’ कहा है।

उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन लिखा है, “सेल्फी किंग! मेरे सनराइज बडी।” इस फोटो को फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर 492 हजार लोगों ने पसंद किया है। जैकलिन ने इससे पहले भी अपने खूबसूरत घोड़े के साथ खुद की तस्वीरें साझा की थीं।

इस बीच, जैकलीन अपनी आने वाली वेब सीरीज, ‘मिसेज सीरियल किलर’ की रिलीज के लिए तैयार हैं। उनकी यह सीरिज एक मई को रिलीज होने वाली है, इसे फराह खान ने बनाया है और उनके पति शिरीष कुंदर द्वारा निर्देशित किया गया है।

यह थ्रिलर सीरिज एक ऐसी महिला के बारे में है, जिसके पति को सीरियल मर्डर के लिए फंसाया और कैद किया गया है। फिल्म में मनोज बाजपेयी भी हैं, उन्होंने इससे पहले 2016 में कुंदर के साथ लघु मनोवैज्ञानिक थ्रिलर ‘कृति’ में काम किया था।

Exit mobile version