नई दिल्ली। बॉलीवुड की न्यू एज डांसिंग डीवा कही जाने वाली नोरा फतेही ने महाठग सुकेष चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पर मानहानि का केस दर्ज कराया था। नोरा ने जैकलीन के खिलाफ मानहानि केस में कई खुलासे किये हैं। नोरा के मुताबिक उन्हें सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस में फ्रेम किया जा रहा है। नोरा ने कहा कि उनका इस केस या इस केस में शामिल किसी भी व्यक्ति से कोई लेना देना नहीं है। ऐसे में अब जैकलीन के वकील ने एक्ट्रेस नोरा फतेही को दो टूक जवाब दिया है।
जैकलीन के वकील ने नोरा को लताड़ा
नोरा ने कहा कि इस केस में उनको गोल्ड डिगर कहा गया है। नोरा का नाम सुकेश चंद्रशेखर से जोड़ा गया ताकि मेन मुद्दे से सबका ध्यान भटकाया जा सके। बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर मामले में पुलिस लगातार नोरा फतेही और चाहत खन्ना से भी पूछताछ कर रही है। वहीं जैकलीन फर्नांडीज से तो लगातार पूछताछ जारी है। लेकिन अब नोरा के इन बयानों पर जैकलीन के वकील नोरा फतेही को लताड़ लगाई है।
ऐसा करना कोर्ट का अपमान
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के वकील ने नोरा फतेही को लेकर कहा- ‘अगर कोई चुप है तो इसका यह मतलब नहीं है कि उन्हें किसी भी तरह के कानूनी मामले में घसीटा जाए। कोई भी आर्ग्यूमेंट ज्युडिशियल फोरम के आगे लिखा जाता है न कि उसे पब्लिक में बोला जाता है।’ एक्ट्रेस के वकील ने ऐसा करना कोर्ट का सरासर अपमान बताया है। इसी के साथ नोरा को न्यायिक व्यवस्था की इज्जत करने की सलाह दी है।