नई दिल्ली। बिग बॉस के घर को कॉन्ट्रोवर्सीज का घर कहा जाता है लेकिन बात वहां दिलचस्प हो जाती है जब कुछ कंटेस्टेंट्स का घर से बाहर जाकर भी विवादों से पीछा नहीं छूटता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है जहां बिग बॉस सीजन 17 में लगभग चार हफ्ते बिताने वाली कंटेस्टेंट खानजादी को लेकर अब उन्हें डेट कर चुके बिग बॉस OTT 2 फेम जद हदीद ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं। जद ने खानजादी के लिए एक लंबी सी इंस्टा स्टोरी डाली है जिसमें उन्होंने रैपर को लेकर कई गंभीर बातें लिखी हैं और तो और पोस्ट के अंत में जद ने खानजादी को गंदी गाली तक दे डाली है। तो आइए जानते हैं विस्तार से पूरा माजरा।
जद ने सोशल मीडिया पर खानज़ादी को किया call out
इंस्टाग्राम पर एक लंबे नोट में, जद हदीद, जो रैपर से काफी नाराज लग रहे हैं… उन्होंने खानजादी को बार-बार उनका नाम लेकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश न करने की नसीहत दी है, नहीं तो वो रैपर के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाही करेंगे। जद ने लिखा कि उन्होंने खानजादी का साथ उस वक़्त दिया था जब उनके महज 2000 फॉलोअर्स हालांकि, अब जब खानजादी के कई फॉलोअर्स हो गए हैं, तो उनका व्यवहार बदल गया है। जद ने खानजादी को उनके गैर-पेशेवर रवैये के लिए भी लताड़ा।
जद हदीद ने खानजादी को बताया Prostitute
जद ने खानजादी के लिए आगे लिखा- “यह झूठ बोलने, नशीले पदार्थों, वेश्यावृत्ति और शराब को छोड़ने का समय है और समझें कि आपने क्या कहा था जब आपके 2000 फॉलोवर्स थे और आप कुछ भी नहीं थे। यह मत भूलो कि तुम्हें किसने बनाया और तुम कहां आए हो… चूंकि आपका बाइपोलर व्यक्तित्व इतना बदसूरत और अश्लील है, इसलिए इसका इससे कोई लेना-देना नहीं है। आप चाहते हैं कि इस प्रदर्शन के लिए आपकी सराहना और पेड कौन करे? अब भी आपको पेड वाला काम नहीं मिल रहा है क्योंकि आप खुद को और गंदे व्यक्ति को नहीं बदल सकते हैं आप वास्तव में वही हैं, अपने नए फॉलोवर्स के साथ रियल आप बनें और देखें कि वे कितने समय तक आपके साथ रहेंगे।”.
आगे जद ने बिग बॉस में खानजादी की मौजूदगी को अड्रेस करते हुए कहा कि आपने न उस मंच को महत्व दिया, न ही होस्ट और मेकर्स की रिस्पेक्ट की। उन्होंने लिखा, “खानजादी के पास Gifcm.ae द्वारा आयोजित बिग बॉस में जाने का सबसे बड़ा अवसर था और फिर भी उन्होंने यह कहकर सलमान खान का अपमान करने का दुस्साहस किया कि वह असली खान नहीं हैं और वह उन पर गलत टिप्पणी कर रही हैं। इसके अलावा उसने अपने बिग बॉस के 4 सप्ताह सिर्फ छोड़ने की शिकायत करते हुए बिताए।”