News Room Post

Jagdeep Birth Anniversary: जगदीप की बर्थ एनिवर्सरी आज, जानिए आखिर क्यों एक्टर की अपने ही बेटे से थी अनबन!

नई दिल्ली। सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी, जिन्हें उनके मंचीय नाम जगदीप से बेहतर जाना जाता है, एक भारतीय अभिनेता और कॉमेडियन थे, जो 400 से अधिक फिल्मों में दिखाई दिए। उन्होंने शोले में सूरमा भोपाली, पुराना मंदिर में मच्चर, अंदाज अपना अपना में सलमान खान के पिता की भूमिका निभाई और नायक के रूप में अपने चरित्र के साथ फिल्म सूरमा भोपाली का निर्देशन किया। जगदीप का जन्म 29 मार्च 1939 को मध्य प्रदेश के दातिया में हुआ था। इन्होंने हिंदी सिनेमा में अपना काफी भूमिका दी हैं। आइए जगदीप की बर्थ एनिवर्सरी पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

क्यों एक्टर की अपने ही बेटे से ही नहीं बनती थी 

जगदीप भले ही इस दुनिया में ना हो लेकिन इन्होंने कई शानदार फिल्मों में अभिनय किया हैं और अपने रोल से लाखों-करोड़ों को अपना दीवाना बना लिया। एक्टर ने बेगम जाफरी से शादी की, और इनके बेटे जावेद जाफरी जो कि कमाल के डांसर और एक्टर हैं। एक वक्त आया था जब बेटे और पिता के बीच कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा था। दरअसल, एक्टर जगदीप को शराब की बुरी लत लग गई थी जिस कारण बेटे जावेद उनसे नफरत करने लगे थे लेकिन बाद में जब जगदीप ने अपनी इस बुरी लत को छोड़ा तब पिता और बेटे के बीच सब कुछ ठीक हुआ।

8 जुलाई 2020 को कहा अलविदा

जगदीप 8 जुलाई 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह गए। लेकिन इनकी एक्टिंग की आज तक वाह-वाही की जाती हैं। अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने सूरमा भोपाली, शोले, आर-पार, गजब, दो बीघा जमीन, हसीना और नगीना, अंदाज अपना-अपना, नगीना, ब्रह्मचारी, एजेंट विनोद, पुराना मंदिर, खूनी पंजा जैसी शानदार फिल्में की हैं। साल 1975 में आई फिल्म शोले में इन्होंने सुरमा भोपाली का रोल अदा कर प्रसिद्धि पाई।

Exit mobile version