नई दिल्ली। टीवी शो ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के आत्महत्या मामले को लेकर नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। बीते 24 दिसंबर को एक्ट्रेस ने सेट पर फांसी लगी ली थी। इस मामले में तुनिशा की मां ने को-एक्टर शीजान खान पर आरोप लगाया है कि उनकी वजह से ही तुनिशा ने (Tunisha Sharma Suicide Case) आत्महत्या की। पुलिस ने इन आरोपों के बाद एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) को बीते दिन गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस गिरफ्त में मौजूद शीजान खान ने एक बड़ा बयान दिया है।
तुनीशा की मां ने लगाए हैं ये आरोप
बेटी के आत्महत्या किए जाने के बाद तुनिशा की मां ने सामने आकर को-स्टार शीजान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। तुनिशा की मां ने बताया था कुछ दिनों पहले ही शीजान (Sheezan Mohammad Khan) ने उससे ब्रेकअप कर लिया था। वो खुद तो खुश था लेकिन तुनिशा इससे टूट गई थी। वो अवसाद में रहने लगी थी। इस ब्रेकअप से वो खुद को बाहर नहीं निकाल पा रही थी। दोनों रिलेशनशिप में थे। तुनिशा, शीजान से शादी करना चाहती थी लेकिन शीजान से शादी नहीं करना चाहता था।
#TunishaSharma की मां ने #SheezanKhan पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- बेटी को धोखा दिया, शादी का वादा करके उसके साथ रिलेशन बनाया और फिर ब्रेकअप कर लिया pic.twitter.com/DPnEZnJ5vp
— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) December 26, 2022
शीजान ने दिया है ये बड़ा बयान
तुनिशा की मां के आरोपों के बाद गिरफ्तार हुए शीजान मोहम्मद खान ने बड़ा खुलासा किया है। तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में बड़ा सच बताते हुए शीजान ने कहा कि कुछ समय पहले भी तुनिशा आत्महत्या की कोशिश कर चुकी है। पहले जब तुनिशा ने आत्महत्या की कोशिश की थी तो उस वक्त उन्होंने एक्ट्रेस को बचा लिया था। शीजान ने कहा कि उन्होंने इस बारे में तुनिशा की मां को भी बताया था और कहा था कि उसका ज्यादा ख्याल रखें।
आपको बता दें, तुनिशा शर्मा टीवी शो ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) में शीजान संग लीड किरदार निभा रही थी। वो महज 20 साल की थी। बताया जा रहा है कि सुसाइड करने के एक दिन पहले से ही एक्ट्रेस ने खाना नहीं खाया था। सुसाइड से थोड़ी देर पहले ही शीजान ने तुनिशा को खाना खिलाने की कोशिश की थी लेकिन जब एक्ट्रेस ने नहीं खाया तो वो वहां से शूट के लिए जाने लगे।
शीजान ने बताया है कि उन्होंने तुनिशा से कहा था कि सेट पर चले तो उसने कहा था कि वो थोड़ी देर में आएगी। बाद में जब वो सेट पर नहीं आई तो तुनिशा को ढूंढा गया। उनके रूम के बंद दरवाजा बंद था ऐसे में जब लोगों ने मिलकर उसे तोड़ा तो तुनिशा फांसी के फंदे से लटकी हुई थी। एक्ट्रेस को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।