News Room Post

Jamal Kudu Dance: 2024 के नए साल की पार्टी के लिए मिल गया नया गाना जमाल कुडु, लेकिन क्या जानते हैं इस गाने का मतलब

नई दिल्ली। सोशल मीडिया इन दिनों इतना पावरफुल हो गया है कि कुछ भी आते ही वायरल हो जाता है। बीते दिनों श्री वल्ली सॉन्ग, पाकिस्तानी गाना कहानी सुनो और मेरे हमसफर,  और कच्चा बादाम हद से ज्यादा वायरल हुआ था लेकिन अब साल 2024 के लिए नया पार्टी एंथम मिल गया है, जोकि एनिमल फिल्म से आता है। जी हां हम जमाल कुडु सॉन्ग की बात कर रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने पर लाखों-रील बन रही हैं…। तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।


99 फीसदी लोग बना रहे फील, लेकिन नहीं पता मतलब

जमाल कुडु एनिमल फिल्म का सॉन्ग है, ये बॉबी देओल का एंट्री सॉन्ग है और इसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। लोग इसके हुक स्टेप को बहुत पसंद कर रहे हैं और जमकर रील बना रहे हैं। इस गाने को बॉबी देओल ने भी काफी फनी अंदाज में शूट किया। सॉन्ग में एक्टर ने सिर पर वाइन का ग्लास लेकर अजीबोगरीब स्टेप्स किए हैं।बता दें कि एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने खुद इस गाने के हुक स्टेप बनाए थे…खैर बॉबी को नहीं पता होगा कि उनका डांस स्टेप और अंदाज इतना ज्यादा वायरल हो जाएगा।


क्या हैं गाने के असली लिरिक्स

“अहई सिया हे जंगी डेलामु नाकोन खुन
नौएतु रफ्ति कुजा मनम शू मजनूं
जमाल जमालक जमालू जमाल कुडू
जमाल जमालक जमालू जमाल कुडू”


क्या है लिरिक्स का मतलब

बता दें कि ये गाना ईरान के मशहूर गाने ‘जमाल जमालू’ का नया वर्जन या रीमेक वर्जन है। अगर इस गाने का अनुवाद किया जाए, तो उसका असल मतलब समझ में आता है। कोईमोई’  की एक रिपोर्ट की  मानें तो अगर गाने को गुलजार साहब के अंदाज में बदला जाए तो बोल का मतलब कुछ इस तरह का होगा।


ऐ काली आंखों वाली…सितम ना ढाना दिल पर
तुमने छोड़ा मुझको तो मजनू की तरह भटकता रहूंगा हर दर
मेरी हर सांस में तेरा नाम है और हर धड़कन में तू है…
छोड़ नूर से भरी दुनिया, चमक चमक तू

Exit mobile version