News Room Post

Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर की नई फिल्म ‘उलझ’ का हुआ एलान, एक्ट्रेस आईएफएस अधिकारी का रोल करेंगी अदा

नई दिल्ली। जान्हवी कपूर बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्रियों में से एक है। अदाकारा ने हिंदी सिनेमा में कई शानदार फिल्में की है। अपने बेहतरीन अंदाज से एक्ट्रेस कई दिलों पर राज करती है। जान्हवी कपूर इन दिनों अपकमिंग फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही है। एक्ट्रेस की नई फिल्म ‘उलझ’ का एलान हो चुका है। इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सरिया ने निर्मित की है। फिल्म का एलान आज यानी 10 मई दिन बुधवार को किया गया है। तो चलिए जानते है इस फिल्म के बारे में पूरी डिटेल-

फिल्म को सुधांशु सरिया ने निर्मित की है

सुधांशु सरिया द्वारा निर्मित फिल्म ‘उलझ’ में जान्हवी कपूर दिखाई देने वाली है। जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने एक फोटो के साथ लिखा ‘कूटनीति की दुनिया में राज़ की कीमत ज्यादा होती है। उलझ की शूटिंग महीने के अंत में शुरू होगी।’ इसके अलावा जान्हवी ने जो फोटो शेयर की उसमें वह साड़ी पहने हुए खड़ी है। साथ ही उनके 5 लोग और दिख रहे है, जो कि मियांग चांग, राजेश तैलंग, सचिन खेडेकर, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी दिखाई दे रहे है। फिल्म में जान्हवी आईएफएस अधिकारी के तौर पर दिखाई देंगी।

जान्हवी कपूर आईएफएस अधिकारी के रूप में दिखाई देगी

वहीं जान्हवी की इस पोस्ट पर कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। बॉलीवुड के शानदार अभिनेता और जान्हवी के चाचा अनिल कपूर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा ऑल द बेस्ट। वहीं फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है। वहीं महीप कपूर ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है। फिल्म देशभक्ति के ऊपर आधारित है। फिल्म को लेकर जान्हवी ने कहा कि वह अक्सर ऐसी फिल्में करना चाहती है जो कि उनके कम्फर्ट जोन से बाहर हो।

Exit mobile version