नई दिल्ली। सुपरहिट वेब सीरीज आश्रम को फैंस का भरपूर प्यार मिला था। वेब सीरीज के दोनों ही पार्ट्स सुपर-डुपर हिट साबित हुए थे। सीरीज के दूसरे पार्ट के बाद मेकर्स फिल्म के तीसरे पार्ट को रिलीज करने के लिए तैयार हैं। सीरीज की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है और कहा जा रहा है कि इस साल के अंत तक आश्रम फ्लोर पर आ जाएगी। रिलीज के पहले ही फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ाने के लिए मेकर्स ने आश्रम-3 की एक छोटी सी झलक शेयर की है। जिसमें स्वयंभू बाबा निराला बने बॉबी देओल दिख रहे हैं। क्लिप देखकर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया है और फैंस रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।
कल रिलीज होगा ट्रेलर
दरअसल एम एक्स प्लेयर ने शुक्रवार को ट्रेलर रिलीज से पहले वेब सीरीज आश्रम 3 के तीसरे सीजन से जुड़ा एक छोटा सा क्लिप शेयर किया है जिसमें बॉबी देओल को स्वयंभू बाबा निराला के अवतार में देखा जा रहा है। वीडियो में वहीं पुरानी जय-जयकार नसीबों वाले बाबा की जय गूंज रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए एम एक्स प्लेयर ने कैप्शन में लिखा- अब इंतजार खत्म होगा…फिर खुलेंगे दरवाजे आश्रम के..जपनाम। एक बदनाम..आश्रम..। बता दें कि इस वीडियो में खास बात ये है कि आश्रम-3 का ट्रेलर कल रिलीज होगा। ट्रेलर की जानकारी के बारे में जानकर अब फैंस अपनी एक्साइटमेंट को रोक नहीं पा रहे हैं। दो सीजन की सफलता के बाद तीसरे सीजन को देखने के लिए हर कोई बेकरार है।
बॉबी देओल ने शेयर किया वीडियो
एक्टर और बाबा निराला ने भी वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो को देखकर फैंस खुशी से पागल हो गए हैं और एक्टर से फिल्म के रिलीज की तारीख पूछ रहे हैं। बेव सीरीज में सबसे ज्यादा सुर्खियां 5 कैरेक्टर्स ने बटोरी है जिसमें बाबा निराला, भोपा स्वामी, पम्मी और इंस्पेक्टर उजागर सिंह ने बटोरी है। तीसरे सीजन में भी उन चारों कैरेक्टर्स का कॉकटेल देखने को मिलेगा और अधूरी कहानी को पूरा किया जाएगा। आश्रम को फैंस का भरपूर प्यार मिला है और उम्मीद की जा रही है कि तीसरे सीजन लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब होगा।