नई दिल्ली। शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ का क्रेज इन दिनों दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। ऐसे में बीते दिनों ‘जवान’ का ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों का एक्साइटमेंट लेवल सातवें आसमान पर है। दर्शक ‘जवान’ के ट्रेलर पर भरपूर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी। ऐसे में फिल्म ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग भी ओपन हो चुकी है। ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग को लेकर अब ऐसी खबर सामने आ रही है जो आपके होश उड़ा कर रख देगी। तो चलिए आपको बताते हैं विस्तार से…
Ready, steady… Book! 🔥
Advance booking now open, book your tickets: https://t.co/fLEcPK9UQT #Jawan releasing worldwide on 7th September 2023, in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/1cUvXmUX4t
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 1, 2023
शाहरुख़ खान और उनकी फिल्म ‘जवान’ का नशा लोगों पर ऐसा छाया हुआ है जिसका सीधा असर फिल्म की एडवांस बुकिंग पर देखने को मिल रहा है। जी हां, कल से शुरू हुई फिल्म ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी फिल्म ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग को लेकर ट्वीट किया है और इस फिल्म को ‘सुनामी’ करार दिया है।
#Jawan ADVANCE BOOKING STATUS: TSUNAMI LOADING!
NOTE: Tickets sold for *Thu* / *Day 1* at NATIONAL CHAINS… Update: Fri, 11.30 pm
⭐️ #PVR + #INOX: 115,200
⭐️ #Cinepolis: 23,100
⭐️ Total: 138,300 tickets sold 🔥🔥🔥#SRK #Nayanthara #VijaySethupathi #DeepikaPadukone— taran adarsh (@taran_adarsh) September 1, 2023
तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, PVR + INOX में 115,200, Cinepolis में 23,100 यानि फिल्म ‘जवान’ के टोटल 138,300 टिकट अब तक ख़रीदे जा चुके हैं। इसी के साथ तरण आदर्श ने शाहरुख़ खान की ‘जवान’ को सुनामी करार दिया है।
आपको बता दें कि शाहरुख खान की ‘जवान’ 7 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में शाहरुख़ के ऑपोज़िट नयनतारा नजर आने वाली हैं। वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण एक कैमियो रोल में नजर आने वाली है। इसके अलावा ‘जवान’ में विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है, वहीं ‘जवान’ को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है।