नई दिल्ली। शाहरुख़ ख़ान की जवान इन दिनों लोगों के दिलों और बॉक्स ऑफ़िस दोनों पर धमाल मचा रही है। किंग ख़ान और उनकी फ़िल्म का क्रेज़ लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। ये शाहरुख़ ख़ान के प्रति लोगों की दीवानगी ही है कि जवान ने रिलीज़ के महज़ तीन दिनों के अंदर 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। फ़िल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 240.47 करोड़ की धुंआधार कमाई कर डाली है। आज रविवार होने के कारण फ़िल्म की कमाई में और इजाफ़ा होने के चांसेस हैं। फिल्म जवान जा क्रेज़ फ़िल्मी दुनिया के सितारों पर भी खूब छाया है। हर कोई शाहरुख़ और एटली की तारीफ़ करता नज़र आ रहा है।
एसएसए राजमौली, महेश बाबू, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, कियारा आडवाणी, शरद केलकर, अमीषा पटेल और ना जाने कितने सेलेब हैं जो पहले ही जवान की तारीफ़ में क़सीदे पढ़ चुके हैं। अब इस फ़ेहरिश्त में ड्रीमगर्ल अनन्या पांडे और राजकुमार राव का नाम भी शामिल हो गया है। तो आइए जानते हैं इन दोनों एक्टर्स ने क्या कहा!
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे जिन्हें अभी हाल ही में ड्रीम गर्ल 2 में देखा गया था उन्होंने भी जवान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अनन्या ने थिएटर से फ़िल्म जवान से शाहरुख़ के फाइटिंग सीक्वेंस का एक सीन अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा है- ‘बेस्ट टाइम एवर इन सिनेमा’ साथ ही एक्ट्रेस ने जवान के साथ किंग का ईमोजी भी बनाया है। बता दें कि अनन्या शाहरुख़ ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान की बेस्ट फ्रेंड हैं।
Rajkumar Rao watched Jawan yesterday at Juhu PVR. @iamsaiffi asked him if he liked the movie, he replied ‘Bahot Achi lagi’ ♥️#Jawan pic.twitter.com/M0cdMpHKAY
— Syed Irfan Ahmad (@Iam_SyedIrfan) September 8, 2023
अब बात करें राजकुमार राव की तो राजकुमार भी अपनी पत्नी पत्रलेखा संग जवान देखने पहुंचे। जहां SRK के एक फ़ैन ने उनसे पूछा की उन्हें जवान कैसी लगी! इसपर राजकुमार ने कहा कि उन्हें फ़िल्म बहुत अच्छी लगी। राजकुमार राव का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि, राजकुमार शाहरुख़ के बहुत बड़े फ़ैन हैं। वो अक्सर अपने इंटरव्यूज़ में शाहरुख़ ख़ान के लिए उनके प्यार को लेकर बातें करते नज़र आते हैं।