News Room Post

Nayanthara Video: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं Jawan गर्ल नयनतारा, सादगी से जीता दिल, वीडियो वायरल

Nayanthara Video: एक नाम जो सबके दिमाग़ में घूम रहा है वो है लेडी सुपरस्टार नयनतारा का। एक्ट्रेस रातों-रात लोगों की क्रश बन चुकी हैं। ऐसे में नयनतारा का एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

शाहरुख ख़ान की Jawan कल सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है।शाहरुख़ और उनकी फ़िल्म का क्रेज़ लोगों में साफ़ देखने को मिल रहा है, यही कारण है कि फ़िल्म ने इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री के इतिहास में 75 करोड़ की सबसे बड़ी ओपनिंग की है। इसी के बीच एक नाम जो सबके दिमाग़ में घूम रहा है वो है लेडी सुपरस्टार नयनतारा का। एक्ट्रेस रातों-रात लोगों की क्रश बन चुकी हैं। ऐसे में नयनतारा का एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ये वीडियो बीती रात का है, जब नयनतारा अपने पति विग्नेश शिवन के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान ऐक्ट्रेस बेहद सिंपल और एलिगेंट नज़र आ रहीं थी। नयनतारा ने इस दौरान डार्क ब्लू कलर का सूट और दुपट्टा वियर किया था। मिनिमल मेकअप, बालों का जुड़ा और हाथों में वॉच के साथ वो बेहद क्लासी नज़र आ रहीं थी।

नयनतारा के पति विग्नेश ने भी कैजुअल लुक ही कैरी किया था। एक्ट्रेस के एअरपोर्ट पहुंचते ही पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और जवान के लिए बधाई दी। इसपर नयनतारा ने बड़ी विनम्रता से मुस्कान के साथ सभी का अभिवादन किया। नयनतारा ने हाल ही में अपना इंस्टाग्राम डेब्यू भी किया था जहां देखते ही देखते उनके फॉलोवर 3 मिलियन से ज्यादा ह गए हैं।


बता दें कि शाहरुख़ ख़ान की जवान में नयनतारा ऑफ़िसर नर्मदा राय की भूमिका निभा रही है। एक्ट्रेस का रोल काफ़ी दमदार है जिसे दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। जवान नयनतारा की पहली हिन्दी फ़िल्म है।

Exit mobile version